
Mac पर Apple TV ऐप में अपने Apple खाते में साइन इन करें
फ़िल्में और टीवी कार्यक्रम ख़रीदने और किराए पर देने के लिए या Apple TV चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए आपको Apple खाते की ज़रूरत होगी। यदि आपके पास नहीं है, तो आप Apple TV ऐप का उपयोग करके एक बना सकते हैं।
Apple TV ऐप में नया Apple खाता बनाएँ
- अपने Mac पर Apple TV ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- Apple खाता > साइन इन करें चुनें, नया Apple खाता बनाएँ पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। 
Apple TV ऐप में अपने Apple खाते में साइन इन करें
- अपने Mac पर Apple TV ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- निम्न में से कोई भी करें : - निचले बाएँ कोने में “Apple खाता” पर क्लिक करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें। 
- खाता > साइन इन चुनें, फिर स्क्रीन पर दिए निर्देशों का पालन करें। 
 - यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो “पासवर्ड भूल गए?” पर क्लिक करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें। 
Apple TV ऐप में अपने Apple खाते से साइन आउट करें
यदि आप शेयर किए गए कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं, तो काम पूरा होने पर साइन आउट करना सुनिश्चित करें ताकि अन्य लोग आपके खाते से ख़रीदारी न कर सकें।
- अपने Mac पर Apple TV ऐप  पर जाएँ। पर जाएँ।
- खाता > “साइन आउट करें” चुनें। 
अपने कंप्यूटर को अपने Apple खाते की ख़रीदारी को चलाने के लिए अधिकृत करने के लिए, Apple सहायता आलेख Apple खाता ख़रीदारी के लिए अपने कंप्यूटर को अधिकृत या अनधिकृत करें देखें।