
Mac पर संदेशों और दस्तावेज़ों को बोलकर लिखाएँ
डिक्टेशन के साथ आप टेक्स्ट लिखे जा सकने वाले प्रत्येक स्थान पर उसे डिक्टेट कर सकते हैं। इसे कीबोर्ड सेटिंग्ज़ में चालू करें—आपके अनुरोधों को प्रोसेस करने के लिए Apple के पास आपके बोलकर लिखवाए गए कथन भेजे जाते हैं। प्रतिक्रिया विंडो आपकी बोली के वॉल्यूम को मापती है और डिक्टेशन के मूलभूत नियंत्रण प्रदान करती है।
यदि आपको टेक्स्ट डिक्टेट करने और कीबोर्ड तथा ट्रैकपैड के बजाय आपके स्वर के उपयोग से Mac को नियंत्रित करने की आवश्यकता पड़ती है, तो वॉइस नियंत्रण का उपयोग करें। वॉइस नियंत्रण का इस्तेमाल करते हुए अपना Mac और ऐप्स नियंत्रित करें देखें। जब वॉइस नियंत्रण चालू हो, तब आप डिक्टेशन का उपयोग नहीं कर सकते।
Apple silicon वाले Mac पर, डिक्टेशन अनुरोध आपके डिवाइस पर कई भाषाओं में संसाधित किए जाते हैं—इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। खोज बॉक्स में डिक्टेट करते समय, खोज को संसाधित करने के लिए डिक्टेट टेक्स्ट खोज प्रोवाइडर को भेजा जा सकता है। इसके अलावा, आप कितने भी लंबे टेक्स्ट को टाइमआउट के बिना डिक्टेट कर सकते हैं। आप डिक्टेशन को मैनुअली बंद कर सकते हैं या 30 सेकंड तक किसी बोली का पता न चलने पर यह ऑटोमैटिकली बंद हो जाता है।
नोट : डिक्टेशन सभी भाषाओं या सभी क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं भी हो सकता है और क्षेत्र के हिसाब से फ़ीचर अलग-अलग हो सकते हैं।

डिक्टेशन चालू करें
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्डपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
दाईं ओर डिक्टेशन पर जाएँ, फिर इसे चालू करें। यदि कोई संकेत दिखाई देता है, तो सक्षम करें पर क्लिक करें।
यदि पूछा जाए कि क्या आप Siri और डिक्टेशन में सुधार लाना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर करें : Apple को आपके Mac पर मौजूद आपके Siri और डिक्टेशन इंटरऐक्शन के ऑडियो संग्रहित करने की अनुमति देने के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर करें पर क्लिक करें। Apple संग्रहित ऑडियो के नमूने की समीक्षा कर सकता है।
ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर न करें : अभी नहीं पर क्लिक करें।
यदि आप बाद में अपना विचार बदलते हैं और ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर करना चाहते हैं या शेयर करना रोकना चाहते हैं, तो Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में गोपनीयता और सुरक्षापर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।) दाईं ओर ऐनालिटिक्स और सुधार पर जाएँ, फिर Siri और डिक्टेशन विकल्प चालू या बंद करें। गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
नोट : आप जब भी चाहें, ऑडियो इंटरऐक्शन को डिलीट कर सकते हैं (जो क्रमरहित आइडेंटिफ़ायर के साथ संबद्ध होता है और छह महीने से कम पुराना होता है)—Siri और डिक्टेशन हिस्ट्री डिलीट करें देखें।
किसी अन्य भाषा का उपयोग करके बोलकर लिखवाने के लिए, भाषा के पॉपअप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई भाषा और बोली का चयन करें।
असूचीबद्ध भाषा जोड़ें : कस्टमाइज़ करें या भाषा जोड़ें का चयन करें, फिर उस भाषा का चयन करें, जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।
भाषा हटाएँ : भाषा के पॉपअप मेनू पर क्लिक करें, "कस्टमाइज़ करें" चुनें, फिर वह भाषा अचयनित करें, जिसका आप उपयोग नहीं करना चाहते हैं।
इस बारे में अधिक जानने के लिए कि Apple आपकी जानकारी की सुरक्षा कैसे करता है और आपको यह चुनने देता है कि आप क्या शेयर करें, विंडो के नीचे डिक्टेशन और गोपनीयता परिचय पर क्लिक करें। Apple गोपनीयता वेबसाइट देखें।
बोलकर टेक्स्ट लिखवाएँ
अपने Mac के किसी ऐप में, वह इंसर्शन बिंदु रखें जहाँ आप श्रुतलिखित टेक्स्ट को प्रकट करना चाहते हैं।
फ़ंक्शन कीज़ की पंक्ति में उपलब्ध होने पर
दबाएँ, डिक्टेशन कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करें या “संपादित करें” > “डिक्टेशन शुरू करें” चुनें।
नोट : डिक्टेशन शुरू करने के लिए
को दबाकर छोड़ें; Siri को सक्रिय करने के लिए
को दबाकर छोड़ें (Siri सक्षम होना चाहिए)।
जब फ़ीडबैक विंडो आवाज़ की तीव्रता में अस्थिरता के संकेतक के साथ माइक्रोफ़ोन आइकॉन
दिखाती है, या आपको एक ध्वनि सुनाई देती है, जो संकेत देती है कि आपका Mac डिक्टेशन के लिए तैयार है, तब अपना टेक्स्ट डिक्टेट करें।
विराम चिह्न डालने या सामान्य फ़ॉर्मैटिंग कार्य पूरे करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई काम करें :
विराम चिह्न का नाम बताएँ, जैसे कि “विस्मयादिबोधक चिह्न”।
कहें “नई पंक्ति” (एक बार रिटर्न की दबाने के समान) या “नया अनुच्छेद” (दो बार रिटर्न की दबाने के समान)। डिक्टेशन पूरा होने पर नई लाइन या नया पैराग्राफ़ दिखाई देता है।
डिक्टेशन के दौरान इस्तेमाल किए जा सकने वाली कमांड की सूची के लिए, देखें श्रुतिलेखन टेक्स्ट के लिए कमांड।
नोट : डिक्टेशन द्वारा आपके बोलने पर अर्द्धविराम, पूर्ण विराम और प्रश्न चिह्न ऑटोमैटिकली डाले जाते हैं। इसे बदलने के लिए, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्डपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।) दाईं ओर डिक्टेशन पर जाएँ, फिर ऑटो-पंक्चुएशन को बंद करें।
यदि आप एकाधिक भाषाओं के लिए डिक्टेशन सेटअप करते हैं और डिक्टेट करते समय भाषाओं को स्विच करना चाहते हैं, तो फ़ीडबैक विंडो में मौजूद भाषा पर क्लिक करें, फिर वह भाषा चुनें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।
एकाधिक भाषाओं के लिए कीबोर्ड डिक्टेशन को सेटअप करने के बारे में जानकारी के लिए डिक्टेशन चालू करें देखें।
जब आप पूर्ण कर लें, तो प्रतिक्रिया विंडो में डिक्टेशन कीबोर्ड शॉर्टकट, रिटर्न की दबाएँ या पूर्ण पर क्लिक करें।
Apple silicon वाले Mac पर, आप डिक्टेट करते हुए अपनी आवाज़ का उपयोग करके ईमोजी डाल सकते हैं—उदाहरण के लिए कहें “दिल की ईमोजी” या “कार की ईमोजी”
अस्पष्ट टेक्स्ट नीले रंग में रेखांकित होता है। यदि टेक्स्ट गलत है तो उस पर क्लिक करें और वैकल्पिक चुनें। आप सही टेक्स्ट को टाइप कर सकते या बोलकर लिखवा सकते हैं।
डिक्टेशन कीबोर्ड शॉर्टकट सेट करें
आप किसी खास डिक्टेशन कीबोर्ड शॉर्टकट को चुनें या अपना बनाएँ।
नुस्ख़ा : यदि फ़ंक्शन कीज़ की पंक्ति में उपलब्ध है, तो आप डिक्टेशन शुरू करने या कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करने के लिए इसे दबा सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्डपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
दाईं ओर डिक्टेशन पर जाएँ, शॉर्टकट के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर डिक्टेशन शुरू करने के लिए कोई शॉर्टकट चुनें।
एक ऐसा शॉर्टकट बनाने के लिए, जो सूची में मौजूद नहीं है, "कस्टमाइज़ करें" चुनें, फिर वे कीज़ दबाएँ जिनका आप उपयोग करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, आप विकल्प Z को दबा सकते हैं।
नोट : जब आप अपने Mac मॉडल के आधार पर डिक्टेशन कीबोर्ड शॉर्टकट चुनते हैं, तो कीबोर्ड सेटिंग्ज़ में “इसके लिए fn की दबाएँ” या “इसके लिए की दबाएँ” विकल्प ऑटोमैटिकली बदल सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आप डिक्टेशन शॉर्टकट विकल्प में “दो बार Fn (फ़ंक्शन) की दबाएँ” चुनते हैं, तो कीबोर्ड सेटिंग्ज़ विकल्प ऑटोमैटिकली “डिक्टेशन शुरू करें” (Fn को दो बार दबाएँ) में बदल जाता है।
कीबोर्ड विकल्पों के साथ अधिक सहायता के लिए, कीबोर्ड सेटिंग्ज़ में सहायता बटन पर क्लिक करें।
डिक्टेशन के लिए प्रयुक्त माइक्रोफ़ोन बदलें
कीबोर्ड सेटिंग्ज़ में माइक्रोफ़ोन सोर्स दिखाता है कि आपका Mac वर्तमान में डिक्टेशन के लिए सुनने के लिए कौन-सा डिवाइस उपयोग कर रहा है।
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्डपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
दाईं ओर डिक्टेशन पर जाएँ, “माइक्रोफ़ोन सोर्स” के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर वह माइक्रोफ़ोन चुनें जिसे आप डिक्टेशन के लिए उपयोग करना चाहते हैं।
यदि आप ऑटोमैटिक को चुनते हैं, तो आपका Mac उस डिवाइस को सुनता है, जिसकी डिक्टेशन के लिए आपके द्वारा उपयोग किए जाने की सबसे अधिक संभावना है।
डिक्टेशन बंद करें
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्डपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
दाईं ओर डिक्टेशन पर जाएँ, फिर इसे बंद करें।