
Mac पर Handoff के साथ वहाँ से शुरू करें जहाँ आपने छोड़ा था
Handoff की मदद से आप एक Apple डिवाइस (Mac, iPhone, iPad या Apple Watch) पर कोई कार्य शुरू कर सकते हैं और फिर उसे दूसरे डिवाइस पर निर्बाध रूप से जारी रख सकते हैं। उदाहरण के लिए, अपने iPhone पर ईमेल का जवाब लिखना शुरू करें, फिर अपने Mac पर मेल में उसे पूरा करें। आप कई Apple ऐप्स - जैसे कैलेंडर, संपर्क, Pages और Safari - के साथ Handoff का उपयोग कर सकते हैं। कुछ तृतीय-पक्ष ऐप्स भी Handoff के साथ कार्य करते हैं।

Handoff का उपयोग करने के लिए आपके Apple डिवाइस को निरंतरता सिस्टम आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। सिस्टम सेटिंग्ज़ (आपके Mac पर) और सेटिंग्ज़ (आपके iOS और iPadOS डिवाइस पर) में उनका वाई-फ़ाई, Bluetooth® और Handoff चालू होना चाहिए। आपको अपने सभी डिवाइस पर उसी Apple ID से साइन इन करना होगा।
नुस्ख़ा : Handoff के चालू होने पर Universal Clipboard का उपयोग करके टेक्स्ट, छवियों, फ़ोटो और वीडियो को सभी डिवाइस पर कॉपी और पेस्ट करें। आप Mac कंप्यूटरों के बीच भी फ़ाइलें कॉपी कर सकते हैं।
Handoff चालू या बंद करें
नोट : यदि आपके डिवाइस पर Handoff विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो यह Handoff के साथ काम नहीं करता है।
अपने Mac पर : Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्यपर क्लिक करें, दाईं ओर AirDrop और Handoff पर क्लिक करें, फिर “इस Mac और अपने iCloud डिवाइस के बीच Handoff की अनुमति दें” को चालू या बंद करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
iPad, iPhone या iPod touch पर : सेटिंग्ज़ > सामान्य > AirPlay और Handoff पर जाएँ, फिर Handoff को चालू या बंद करें।
Apple Watch पर : iPhone पर Apple Watch ऐप खोलें, मेरा Watch > सामान्य पर जाएँ, फिर “Handoff सक्षम करें” को चालू या बंद करें।
डिवाइस के बीच हैंड ऑफ
अपने Mac से iOS या iPadOS डिवाइस पर : अपने Mac पर आप जिस ऐप का उपयोग कर रहे हैं, उसका Handoff आइकॉन आपके iPhone पर दिखता है (ऐप स्विचर के सबसे निचले हिस्से पर) या फिर वह आपके iPad या iPod Touch (Dock के अंत में) पर दिखता है। ऐप में काम करना जारी रखने के लिए।
iOS या iPadOS डिवाइस से या Apple Watch से अपने Mac पर : आप अपने iPhone, iPad, iPod Touch या Apple Watch पर इस्तेमाल कर रहे ऐप का Handoff आइकॉन अपने Mac पर Dock के दाएँ किनारे के पास (या Dock की स्थिति के आधार पर सबसे नीचे) दिखाई देता है। ऐप में काम करना जारी रखने के लिए आइकॉन पर क्लिक करें।
आप कमांड-टैब दबाकर भी Handoff आइकॉन वाले ऐप पर तेजी से जा सकते हैं।