Apple डिवाइस पर कार्य करने के लिए कंटीन्यूटी का उपयोग करें
कॉन्टिन्युटी की मदद से आप अधिक स्मार्ट तरीक़े से काम करने और अपने डिवाइस के बीच बिना रुके मूव करने के लिए अपने Mac का इस्तेमाल अपने iPhone, iPad और Apple Watch के साथ कर सकते हैं।
कॉन्टिन्युटी क्या है?
कॉन्टिन्युटी वह तरीक़ा है जिससे आपके Apple डिवाइस एक साथ काम करते हैं। इसमें कई कॉन्टिन्युटी फ़ीचर हैं जो आपको बिना किसी रुकावट के अपने Apple डिवाइस पर आसानी से काम करने की सुविधा देते हैं। कॉन्टिन्यूटी का उपयोग करने के लिए कोई ऐप नहीं है - आपको बस अपने Apple डिवाइस पर अपने एक ही Apple खाते में साइन इन करना होगा। कई फ़ीचर के लिए यह भी आवश्यक है कि आपके पास वाई-फ़ाई और Bluetooth® चालू हो।
कॉन्टिन्युटी फ़ीचर के लिए न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताएँ हैं; Apple सहायता आलेख Apple डिवाइस पर कॉन्टिन्युटी फ़ीचर के लिए सिस्टम आवश्यकताएँ देखें।
अपने iPhone का उपयोग करें और अपने Mac पर iPhone सूचनाएँ प्राप्त करें
iPhone मिररिंग आपको iPhone का इस्तेमाल करने और अपने आस-पास के Mac से iPhone सूचनाएँ प्राप्त करने की अनुमति देता है। अपने Mac पर iPhone मिररिंग और iPhone सूचना का उपयोग करें देखें।
डिवाइस के बीच कॉन्टेंट शेयर करें
आप अपने डिवाइस के बीच आसानी से कॉन्टेंट शेयर कर सकते हैं, चाहे वह iPhone पर टेक्स्ट कॉपी करना और उसे अपने Mac पर पेस्ट करना हो, AirDrop के साथ अपने Mac से अपने iPad पर फ़ाइल शेयर करना हो, अपने iPhone पर कैमरे का उपयोग करके अपने Mac पर दस्तावेज़ स्कैन करना हो या डिवाइस के बीच कार्यों को हैंडऑफ़ करना हो।
अपने नज़दीक के किसी भी व्यक्ति के साथ त्वरित रूप से तस्वीरें, वीडियो, संपर्क तथा कुछ और भी चीज़ें शेयर करने की अनुमति देता है—वह भी वायरलेस तरीक़े से। AirDrop की मदद से iPad, iPhone और Mac पर शेयर करना बहुत आसान हो जाता है, ठीक वैसे ही जैसे ड्रैग करना और ड्रॉप करना आसान है। आस-पास के Apple डिवाइस पर आइटम भेजने के लिए AirDrop का इस्तेमाल करें देखें।
यूनिवर्सल क्लिपबोर्ड की मदद से टेक्स्ट, इमेज, तस्वीरें और वीडियो को एक Apple डिवाइस से कॉपी करके इन्हें दूसरे Apple डिवाइस पर पेस्ट करें। उदाहरण के लिए, आप अपने Mac पर Safari से कोई रेसिपी कॉपी कर उसे अपने निकट के iPhone पर नोट्स में पेस्ट कर सकते हैं। अपने Apple डिवाइस के बीच कॉपी और पेस्ट करें देखें।
एक डिवाइस पर कोई दस्तावेज़, ईमेल या संदेश चालू करें और आप जहाँ छोड़ते हैं, वहाँ से दूसरे डिवाइस पर जारी करें। Handoff Mail, Safari, Maps, Messages, Reminders, Calendar, Contacts, Pages, Numbers, तथा Keynote जैसे ऐप के साथ काम करता है। Apple डिवाइस के बीच टास्क हैंड ऑफ़ करें देखें।
कॉल का जवाब दें, संदेश भेजें और अपना इंटरनेट कनेक्शन शेयर करें
जब आप अपने Mac को कॉल प्राप्त करने, टेक्स्ट संदेश भेजने और अपने iPhone या iPad (वाई-फ़ाई + मोबाइल) पर पर्सनल हॉटस्पॉट शेयर करने के लिए सेटअप करते हैं, तो कनेक्टेड रहना आसान हो जाता है।
अपने iPhone से अपने Mac पर कॉल रिले करें। साथ ही, टेक्स्ट संदेश भेजें और प्राप्त करें। आप FaceTime कॉल को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर भी हैंडऑफ़ कर सकते हैं, इसलिए यदि आपने अपने iPhone पर कॉल शुरू करते हैं और इसे बड़ी स्क्रीन पर जारी रखना चाहते हैं, तो कॉल को अपने Mac पर ट्रांसफ़र करना आसान है। अपने Mac पर फ़ोन कॉल या संदेश प्राप्त करें देखें।
आपका Mac और आपका iPhone या iPad एक-दूसरे की रेंज में होने पर आप अपने iPhone या iPad (वाई-फ़ाई + मोबाइल) के निजी हॉटस्पॉट का उपयोग करके अपने Mac को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं। आपका iPhone या iPad (वाई-फ़ाई + मोबाइल) ऑटोमैटिकली वाई-फ़ाई स्टेटस में दिखाई देता है - इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए बस इसे चुनें। अपने Mac के साथ अपने iPhone या iPad से इंटरनेट कनेक्शन शेयर करें देखें।
बड़ी स्क्रीन पर कॉन्टेंट स्ट्रीम करें
क्या इसे बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं? अपने iPhone या iPad से अपने Mac पर वीडियो, संगीत, तस्वीरें आदि शेयर करें, चलाएँ या प्रस्तुत करें। आप अपने Mac से कॉन्टेंट को Apple TV या AirPlay 2-सक्षम टीवी पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं। AirPlay के साथ वीडियो और ऑडियो स्ट्रीम करें देखें।
अपने iPhone या iPad कैमरे का उपयोग अपने Mac के साथ करें
कॉन्टिन्युटी कैमरा से, आप अपने iPhone का उपयोग अपने Mac कंप्यूटर वेबकैम या माइक्रोफ़ोन के रूप में कर सकते हैं। आप अपने iPhone को वेबकैम के रूप में उपयोग करते समय पोर्ट्रेट मोड या सेंटर स्टेज जैसे वीडियो प्रभाव का भी उपयोग कर सकते हैं। Mac पर अपने iPhone का वेबकैम के रूप में उपयोग करें देखें।
अपने iPhone या iPad के कैमरे से, आप अपने पास के iPhone से कोई तस्वीर ले सकते हैं या कोई दस्तावेज़ स्कैन कर सकते हैं और उसे तुरंत अपने Mac पर दिखा सकते हैं। (आप किसी इमेज पर मार्कअप टूल का उपयोग भी कर सकते हैं या अपने iPhone या iPad पर स्केच बना सकते हैं और उसे अपने Mac पर दिखा सकते हैं।) Mac पर iPhone या iPad से स्केच, तस्वीर और स्कैन डालें देखें।
Mac को अपनी Apple Watch से अनलॉक करें
पासवर्ड दर्ज किए बिना अपने Mac को अनलॉक करने या अपने Mac से प्रमाणन अनुरोध अनुमोदित करवाने के लिए अपनी Apple Watch का उपयोग करें। Apple Watch के साथ Mac को अनलॉक करें और अनुरोध अनुमोदित करें देखें।
Mac और iPad के साथ अपने वर्कस्पेस का विस्तार करें
जब आपका Mac किसी iPad के पास होता है, तो यूनिवर्सल कंट्रोल आपको सभी डिवाइस पर काम करने के लिए एक ही कीबोर्ड और ट्रैकपैड या कनेक्टेड माउस का उपयोग करने की अनुमति देता है। आप उनके बीच में कॉन्टेंट को ड्रैग भी कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, आप iPad पर Apple Pencil की मदद से किसी ड्रॉइंग को स्केच कर सकते हैं, फिर उसे अपने Mac पर ड्रैग करके Keynote प्रस्तुतीकरण पर ड्रॉप कर सकते हैं। Mac और iPad को नियंत्रित करने के लिए एक कीबोर्ड और माउस का उपयोग करें देखें।
Sidecar के साथ, आपके Mac के लिए आपका iPad दूसरा डिस्प्ले बन जाता है। आप या तो अपने Mac डेस्कटॉप का विस्तार कर सकते हैं या एक ही ऐप को दोनों स्क्रीन पर दिखा सकते हैं, लेकिन इसके कई पहलुओं को नियंत्रित कर सकते हैं। अपने Mac के लिए अपने iPad को दूसरे डिस्प्ले के रूप में इस्तेमाल करें देखें।