
Mac पर कंट्रोल सेंटर का उपयोग करें
Mac पर कंट्रोल सेंटर आपको प्रमुख macOS सेटिंग—जैसे AirDrop, वाई-फ़ाई या फ़ोकस— को त्वरित ऐक्सेस प्रदान करता है। ऐक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट, बैटरी स्टेटस या तेज़ यूज़र स्विचिंग जैसे अन्य आइटम जोड़ने के लिए आप कंट्रोल सेंटर को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। आप मेन्यू बार में आइटम ड्रैग भी कर सकते हैं।
गोपनीयता संकेतक, जो डॉट या ऐरो हो सकते हैं, कंट्रोल सेंटर के दाईं ओर स्थित हैं। मेनू बार में कंट्रोल सेंटर आइकॉन के पास में एक नारंगी डॉट
बताता है कि आपके Mac पर माइक्रोफ़ोन उपयोग में है ; एक हरा डॉट
बताता है कि कैमरा उपयोग में है ; एक बैंगनी डॉट
बताता है कि सिस्टम ऑडियो रिकॉर्ड किया जा रहा है ; और एक ऐरो
बताता है कि आपका स्थान उपयोग में है। एक समय में सिर्फ़ एक गोपनीयता संकेतक बिंदु दिखाया जाता है। उदाहरण के लिए, यदि माइक्रोफ़ोन और कैमरा दोनों उपयोग में हैं, तो आपको केवल एक हरा डॉट दिखाई देगा।
जब आप कंट्रोल सेंटर खोलते हैं, तो विंडो के शीर्ष में एक फ़ील्ड हो सकता है जो यह दिखाता है कि कौन से ऐप्स आपके माइक्रोफ़ोन, स्थान, कैमरा या सिस्टम ऑडियो का उपयोग कर रहे हैं। आप गोपनीयता विंडो खोलने के लिए उस फ़ील्ड पर क्लिक कर सकते हैं, जिसमें अतिरिक्त जानकारी हो सकती है (macOS 13.3 या बाद का संस्करण)।

कंट्रोल सेंटर का उपयोग करें
अपने Mac पर, मेन्यू बार में
पर क्लिक करें।
कंट्रोल सेंटर में आइटम की मदद से निम्नलिखित में से कोई भी कार्य करें :
सेटिंग को बढ़ाने या घटाने के लिए स्लाइडर को ड्रैग करें—उदाहरण के लिए, अपने Mac पर वॉल्यूम को ऐडजस्ट करने के लिए ध्वनि स्लाइडर को ड्रैग करें।
फ़ीचर को चालू या बंद करने के लिए आइकॉन पर क्लिक करें—उदाहरण के लिए, उसे चालू या बंद करने के लिए AirDrop या Bluetooth® पर क्लिक करें।
अधिक विकल्प दिखाने के लिए आइटम (या उसके तीर
) पर क्लिक करें—उदाहरण के लिए, अपनी फ़ोकस सूची दिखाने और किसी फ़ोकस को चालू या बंद करने के लिए फ़ोकस पर क्लिक करें अथवा लक्ष्यित डिस्प्ले चुनने के लिए स्क्रीन मिररिंग पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : अगर आप अक्सर किसी आइटम का उपयोग करते हैं, तो उसे आसानी से उपलब्ध रखने के लिए आप उसकी एक कॉपी मेन्यू बार पर रख सकते हैं। आइटम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “मेन्यू बार में कॉपी करें” या “मेन्यू बार में जोड़ें” चुनें।
Control Strip को कस्टमाइज़ करें
अपने Mac पर, मेन्यू बार में
पर क्लिक करें, फिर कंट्रोल संपादित करें पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
एक आइटम जोड़ें : आइटम को विंडो से ड्रैग करके कंट्रोल सेंटर में किसी स्थान पर रखें।
आइटम निकालें : आइटम को कंट्रोल सेंटर से बाहर ड्रैग करें।
आइटम फिर से व्यवस्थित करें : आइटम को कंट्रोल सेंटर में किसी और स्थिति पर ड्रैग करें।
आइटम फ़िल्टर करें : अपनी पसंद के आइटम को सीमित करने के लिए साइडबार में किसी श्रेणी पर क्लिक करें।
आइटम का आकार बदलें : कंट्रोल सेंटर में किसी आइटम पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर कोई अलग आकार चुनें।
पूर्ण पर क्लिक करें।