Mac डेस्कटॉप को जानें
स्क्रीन के शीर्ष पर मेनू बार होता है और सबसे नीचे Dock होता है। बीच में वह होता है जिसे डेस्कटॉप कहते हैं। डेस्कटॉप वह स्थान होता है जहाँ आप अपने अधिकतर काम पूरे करते हैं।
डेस्कटॉप तस्वीर बदलें
आप एक अलग macOS डेस्कटॉप तस्वीर चुन सकते हैं—डाइनैमिक तस्वीरें पूरे दिन में ऑटोमैटिकली बदल जाती हैं—या अपनी तस्वीरों में से किसी एक तस्वीर का उपयोग करें। अपने Mac पर वॉलपेपर को कस्टमाइज़ करें देखें।
डेस्कटॉप का प्रकटन बदलें
आप मेनू बार, डेस्कटॉप तस्वीर, Dock और बिल्ट-इन ऐप्स के लिए हल्का या गहरा प्रकटन चुन सकते हैं। देखें हल्का या गहरा प्रकटन उपयोग करें।
डेस्कटॉप पर सूचनाओं का उपयोग करें
डेस्कटॉप के शीर्ष-दाएँ कोने में सूचनाएँ दिखाई देती हैं जो आपको आगामी इवेंट, इनकमिंग ईमेल या संदेश, इत्यादि के बारे में जानकारी देती हैं; आप सीधे सूचना से रिमाइंडर के लिए पूछ सकते हैं, संदेश का उत्तर दे सकते हैं, इत्यादि कर सकते हैं। आप यह कस्टमाइज़ कर सकते हैं कि सूचनाएँ कैसे और कब दिखाई दें। कार्य पर ध्यान देने की आवश्यकता होने पर उन्हें पॉज़ करने के लिए फ़ोकस को चालू करें।
डेस्कटॉप पर फ़ाइल को व्यवस्थित करें
यदि आप डेस्कटॉप पर फ़ाइल को इस्तेमाल के लिए तैयार बनाए रखना चाहते हैं, तो आप उन्हें प्रकार या अन्य मानदंडों के अनुसार डेस्कटॉप के एक ओर व्यवस्थित तरीक़े से समूह में डालने के लिए स्टैक का उपयोग कर सकते हैं—आप जब कभी डेस्कटॉप में कोई फ़ाइल जोड़ते हैं, तो यह स्टैक में ऑटोमैटिकली चली जाती है। डेस्कटॉप स्टैक का उपयोग करें देखें।
डेस्कटॉप पर विंडो ढूँढें
यदि आपका डेस्कटॉप खुलीं विंडो से भरा है, तो आप डेस्कटॉप पर जाने हेतु उन्हें एक ओर मूव करने के लिए या डेस्कटॉप पर प्रत्येक खुली चीज़ की सीधी झलक पाने के लिए Mission Control का उपयोग कर सकते हैं ताकि अपनी ज़रूरत की विंडो को खोजना आसान जो जाए। Mission Control में खुली विंडो और स्पेस देखें देखें।
एकाधिक डेस्कटॉप का इस्तेमाल करें
आप विशिष्ट डेस्कटॉप पर कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए अतिरिक्त डेस्कटॉप स्पेस बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप एक डेस्कटॉप का उपयोग करके प्रोजेक्ट पर ध्यान देते समय दूसरे डेस्कटॉप पर ईमेल को प्रबंधित कर सकते हैं और दोनों के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं। अपने कार्य के अनुरूप आप प्रत्येक डेस्कटॉप को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। देखें एकाधिक स्पेस में काम करें।