डेस्कटॉप जानें
स्क्रीन के शीर्ष पर मेनू बार है। स्क्रीन के नीचे Dock है। बीच में वह होता है जिसेडेस्कटॉप कहते हैं।
मेनू बार
मेनू बार में Apple मेनू, ऐप मेनू, स्टेटस मेनू और Spotlight, , Siri , और सूचना केंद्र आइकन शामिल होते हैं। अधिक जानकारी के लिए मेनू बार क्या है? देखें।
डेस्कटॉप
आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप में अधिकतर स्क्रीन दिखाई देती है और इस पर ही आप अपने अधिकांश काम करते हैं। आप डेस्कटॉप पर फ़ाइल सुविधाजनक बनाए रख सकते हैं और उसे किसी भी समय समयव्यवस्थित कर सकते हैं। डेस्कटॉप अनुकूलित करने के लिए, देखें अपने डेस्कटॉप को एक कस्टम लुक दें।
जब आप कोई ऐप खोलते हैं, उसकी विंडो डेस्कटॉप पर दिखाई देती है। अधिक जानकारी के लिए, डेस्कटॉप पर विंडो प्रबंधित करें देखें। यदि आपका डेस्कटॉप खुले ऐप विंडो से अव्यवस्थित हो जाए, तो आप अतिरिक्त डेस्कटॉप बना सकते हैं, जिन्हें स्पेसेस कहते हैं, और एकाधिक स्पेसेस पर काम कर सकते हैं।
Dock
त्वरित रूप से ऐप, दस्तावेज़ तथा फ़ोल्डर ऐक्सेस करने आप Dock का इस्तेमाल करें। Dock से आइटम खोलने के लिए पर उनपर क्लिक करें। उदाहरण के लिए Finder को खोलने के लिए, Finder आइकॉन (मुस्कुराते हुए चेहरे) पर क्लिक करें। Finder के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें Finder में अपनी फ़ाइलें देखें।
वे ऐप आसानी से खोलने के लिए जो Dock में न हों, Launchpad का इस्तेमाल करें—बस Dock में Launchpad आइकॉन पर क्लिक करें।