Mac पर iCloud फ़ीचर सेटअप करें
अपनी Apple ID प्राथमिकता में साइन इन करने के बाद किसी भी समय आप iCloud फ़ीचर का उपयोग करने के लिए उन्हें चुन सकते हैं।
महत्वपूर्ण : डिवाइस के ऊपर अपने सभी संदेशों को साझा करने के लिए Cloud में संदेशों को सेटअप करने के लिए अपने Mac पर संदेश खोलें, चुनें संदेश > प्राथमिकता, iMessage पर क्लिक करें, तब iCloud चेकबॉक्स में संदेश सक्षम करें का चयन करें। देखें iCloud में संदेशों का इस्तेमाल करें।
अपने iOS या iPadOS डिवाइस, Apple TV या Windows कंप्यूटर पर iCloud सुविधाएँ सेटअप करने के लिए Apple सहायता आलेख अपनी iCloud सुविधा सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
iCloud फ़ीचर चालू या बंद करें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, फिर साइडबार में iCloud चुनें।
वह ऐप चुनें जिसके iCloud फ़ीचर आप उपयोग करना चाहते हैं। ऐसा ऐप अचयनित करें जिसके iCloud फ़ीचर का आप उपयोग नहीं करना चाहते हैं।
कुछ सुविधाओं की अतिरिक्त सेटिंग्ज़ होती हैं जिन्हें आप सुविधा के चालू रहते हुए सुविधा नाम के निकट विकल्प या विवरण पर क्लिक करके बदल सकते हैं।
यदि आप संपर्क सुविधा का चयन करते हैं, जबकि आपके संपर्क ऐप को Google संपर्कों के साथ सिंक किया जा रहा होता है, तो Google सिंकिंग बंद होती है। अपने संपर्कों के लिए iCloud का उपयोग करते समय आपको इसे बंद रखना चाहिए।
iCloud तस्वीर बंद करें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, फिर साइडबार में iCloud चुनें।
तस्वीर चुनें।
तस्वीर में iCloud सेटअप करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए iCloud तस्वीर का उपयोग करें देखें।
iCloud कीचेन विकल्प बदलें
यदि अपना Apple ID टू-फ़ैक्टर प्रमाणन के लिए सेटअप किया गया है, तो अपने iCloud ऐप्स सूची में इसे चुनने पर आपने iCloud कीचेन को सेटअप करना पूरा किया है। जब आप नए डिवाइस पर iCloud सेटअप करते हैं, तो आप पहले से ही iCloud सेटअप वाले डिवाइस पर बस लॉगइन पासवर्ड या पासकोड दर्ज करके डिवाइस को अपना iCloud डेटा उपयोग करने की अनुमति दे सकते हैं।
iCloud कीचेन के पीछे विकल्प बटन प्रदर्शित होने पर निम्न निर्देशों का पालन करें।
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, फिर साइडबार में iCloud चुनें।
कीचेन के आगे विकल्प बटन पर क्लिक करें और निम्न में से कोई एक चुनें :
यदि आपके iCloud सुरक्षा कोड का उपयोग नए डिवाइस पर iCloud कीचेन को स्वीकृत करने के लिए किया जा सकता है।
आपके द्वारा iCloud सुरक्षा कोड का उपयोग करने के बाद आपकी पहचान सत्यापित करने के लिए उपयोग किया गया iCloud सुरक्षा कोड और फ़ोन नंबर।
यदि “अनुमोदन के लिए प्रतीक्षारत” कीचेन के नीचे प्रकट होता है, तो इस Mac को अन्य डिवाइस से अनुमोदित करने के बजाए अपना iCloud सुरक्षा कोड डालने के लिए विकल्प पर क्लिक करें।
मेरे Mac विवरण ढूँढें बदलें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, फिर साइडबार में iCloud चुनें।
यदि “स्थान सेवाएँ बंद हैं” मेरा Mac ढूँढें के नीचे प्रकट होता है, तो विवरण पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देषों का पालन करें ताकि आप इस Mac का पता लगा सकें।
अपने iOS या iPadOS डिवाइस या Windows कंप्यूटर पर iCloud सेटअप करने के लिए Apple सहायता आलेख अपने iPhone, iPad या iPod touch पर iCloud सेटअप करें देखें।