
अपने Mac के ऑडियो और वीडियो को AirPlay के साथ स्ट्रीम करें
अपने Mac के संगीत, वीडियो इत्यादि को अपने पसंदीदा स्पीकर (जैसे कि HomePod), अपने Apple TV और कुछ स्मार्ट टीवी पर वायरलेस तरीक़े से स्ट्रीम करने के लिए AirPlay आपको वाई-फ़ाई कनेक्शन का उपयोग करने देता है। बस यह सुनिश्चित करें कि आपका Mac और अन्य डिवाइस समान वाई-फ़ाई नेटवर्क पर हैं।

अपने पसंदीदा स्पीकर पर संगीत सुनें
अपने Mac के संगीत को एक या दो HomePod पर या अन्य किसी भी AirPlay 2-सक्षम स्पीकर पर स्ट्रीम करके एक बड़ी बैंड ध्वनि पाएँ। अपने Mac पर Apple Music ऐप खोलें , अपनी ट्यून को पंक्तिबद्ध करें, प्लेबैक नियंत्रणों में
क्लिक करें, फिर स्पीकर चुनें। Mac पर संगीत के साथ HomePod का उपयोग करें देखें।

नुस्ख़ा : अपने HomePod पर अपनी पसंदीदा यात्रा के पॉडकास्ट को सुनकर रात में खाने के दौरान अपने दायरों को विस्तृत करें। Mac पर पॉडकास्ट सुनें देखें।
बड़ी स्क्रीन पर फ़िल्में आदि चलाएँ
अपने टीवी की बड़ी स्क्रीन पर फ़िल्में, टीवी शो और वीडियो चलाना आसान है। अपने Mac पर Apple TV ऐप खोलें , शो शुरू करें, प्लेबैक नियंत्रणों में
क्लिक करें, फिर अपना Apple TV या स्मार्ट टीवी चुनें। Mac पर Apple TV ऐप में जो चल रहा है, उसे नियंत्रित करें देखें।

नुस्ख़ा : क्या वेब पर कोई बढ़िया वीडियो मिला है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ देखना चाहते हैं? सीधे Safari ऐप में AirPlay का उपयोग करें। Mac पर Safari में वेब वीडियो चलाएँ देखें।
कमरे में सभी के साथ तस्वीरें शेयर करें
AirPlay मिररिंग और अपने Apple TV के साथ कमरे में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति अपने Mac पर जो चल रहा है—जैसे तस्वीर ऐप में शादी की तस्वीरों का स्लाइडशो—उसे अपने टीवी की बड़ी स्क्रीन पर देख सकता है। अपने Mac पर मेनू बार में कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें, स्क्रीन मिररिंग पर क्लिक करें, फिर अपना Apple TV या स्मार्ट टीवी चुनें। जो आपके Mac पर है उसे HDTV पर स्ट्रीम करने के लिए AirPlay का उपयोग करें देखें।

यह जानने के लिए कि कौन से डिवाइस AirPlay और AirPlay 2 के साथ सक्षम हैं, Apple सहायता आलेख AirPlay सिस्टम आवश्यकताएँ देखें।