ग़ायब Mac का पता लगाने के लिए “Find My” ऐप को सेटअप करें
यदि आपका Mac गुम हो जाता है, तो Find My ऐप आपको उसे ढूँढने और सुरक्षित करने में सहायता करता है। अपना Mac खोने से पहले, अपनी iCloud प्राथमिकताओं में “मेरा Mac ढूँढें” सेटअप करना निश्चित करें। आप अन्य Mac, iPhone या iPad पर और iCloud.com पर Find My ऐप के उपयोग से अपने Mac का स्थान पता लगा सकते हैं और उसे सुरक्षित कर सकते हैं।
Mac पर Find My ऐप के बारे में अधिक जानकारी के लिए Mac पर Find My में डिवाइस ढूँढें देखें।
मेरा Mac ढूँढें सेटअप करें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, फिर साइडबार में iCloud चुनें।
मेरे लिए Apple ID प्राथमिकताएँ खोलें
यदि आपको साइन इन करने के लिए पूछा जाता है, तो अपना Apple ID दर्ज करें। यदि आपके यह न हो, तो “नया Apple ID बनाएँ” पर क्लिक करें, फिर निर्देशों का पालन करें।
मेरा Mac ढूँढें चुनें। अगर आपसे यह पूछा जाता है कि क्या आप “मेरा Mac ढूँढें” को अपने Mac के स्थान का उपयोग करने देना चाहते हैं, तो “अनुमति दें” पर क्लिक करें।
यदि मेरा Mac ढूँढें के पास कोई विवरण बटन दिखाई देता है, तो बटन पर क्लिक करें, "सुरक्षा और गोपनीयता खोलें" पर क्लिक करें, सूची में स्थान सेवाएँ पर क्लिक करें और फिर "स्थान सेवा सक्षम करें" पर क्लिक करें।
सुरक्षा और गोपनीयता प्राथमिकताओं में स्थान सेवाएँ बंद होने पर विवरण बटन दिखाई देता है।
यदि सुरक्षा और गोपनीयता प्राथमिकता में “स्थान सेवाएँ सक्षम करें” धुँधला है, तो लॉक पर क्लिक करें, फिर कंप्यूटर के लिए व्यवस्थापक का नाम और पासवर्ड टाइप करें या Touch ID का उपयोग करें। फिर आप स्थान सेवाएँ चालू कर सकते हैं।