Mac पर पारिवारिक शेयरिंग में “पारिवारिक शेयरिंग” समूह में शामिल हों
जब परिवार आयोजक आपको जोड़े तो आप पारिवारिक शेयरिंग समूह में शामिल हो सकते हैं या आमंत्रण स्वीकार करके शामिल हो सकते हैं।
फ़ैमिली शेयरिंग समूह में शामिल होने के बाद, आप इनमें से कोई काम कर सकते हैं :
अपनी फ़ैमिली शेयरिंग सेटिंग्ज़ बदलें।
वह Apple ID बदलें जिसका उपयोग आप अपनी ख़रीदारियाँ अपने समूह से शेयर करने या अपनी ख़रीदारियाँ शेयर करना रोकने के लिए कर सकते हैं।
चुनें कि प्रत्येक परिवार के सदस्य आपके डिवाइस का स्थान देख सकते हैं या नहीं।
नोट : यदि आप परिवार के आयोजक हैं, तो परिवार के सदस्यों को जोड़ने का तरीक़ा जानने के लिए, परिवार के सदस्यों को फ़ैमिली शेयरिंग समूह में जोड़ें देखें। आप परिवार आयोजक के रूप में कौन सी सेटिंग्ज़ बदल सकते हैं, इस बारे में जानने के लिए Mac पर फ़ैमिली शेयरिंग समूह प्रबंधित करें देखें।
परिवार आयोजक के Mac पर शामिल हों
जब परिवार के आयोजक ने आपको फ़ैमिली शेयरिंग समूह में जोड़ा है यदि आप उस समय आस-पास हैं, तो आप पारिवारिक आयोजक के Mac, iOS डिवाइस या iPadOS डिवाइस पर अपने Apple ID और पासवर्ड दर्ज करके तुरंत समूह में शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले कि आप परिवार की ख़रीदारियाँ शेयर कर सकें, आपको उस Apple ID की पुष्टि करनी होगी जिसका उपयोग आप iTunes Store, App Store और Apple Books ख़रीदारियों को शेयर करने के लिए करना चाहते हैं।
परिवार आयोजक के Mac, iOS या iPadOS डिवाइस पर Apple ID और पासवर्ड दर्ज करें।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर निश्चित करें कि आप अपने Apple ID से साइन इन हैं। यदि आप साइन इन नहीं हैं, तो साइडबार में शीर्ष पर अपने Apple ID से साइन इन पर क्लिक करें, फिर अपनी Apple ID जानकारी दर्ज करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों को फ़ॉलो करें।
साइडबार में परिवार पर क्लिक करें।
दाईं ओर स्वीकार करें पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों फ़ॉलो करें।
अपने Mac पर आमंत्रण स्वीकारें या अस्वीकृत करें
मेल, संदेश या AirDrop का उपयोग करके आपको परिवार के आयोजक से मिले आमंत्रण पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
परिवार में शामिल हों : परिवार से जुड़ें पर क्लिक करें।
परिवार में शामिल न हों: अस्वीकृत करें पर क्लिक करें।
यदि आपके पास Apple ID नहीं है, तो फ़ैमिली शेयरिंग समूह का आमंत्रण स्वीकार करने से पहले बनाना होगा।
आपके शामिल होने के बाद, परिवार के सदस्यों को एक ईमेल प्राप्त होता है यह बताते हुए कि वे अब आपके साथ शेयर कर रहे हैं।