
Mac के Finder में अपनी फ़ाइलें व्यवस्थित करें
Finder आपके Mac के लिए होम बेस है। Finder आइकॉन नीले रंग के मुस्कुराते हुए चेहरे जैसा दिखता है; Finder विंडो को खोलने के लिए Dock के आइकॉन पर क्लिक करें।

आप Finder विंडो का उपयोग अपने Mac पर प्रायः सब कुछ ही व्यवस्थित और एक्सेस करने के लिए करते हैं।

अपनी चीज़ें देखें
अपनी फ़ाइलें, ऐप्स, डाउनलोड आदि देखने के लिए Finder साइडबार के आइटम पर क्लिक करें। साइडबार को अधिक उपयोगी बनाने के लिए उसे कस्टमाइज़ करें। Finder विंडो को अधिक उपयोगी बनाने के लिए, प्रीव्यू पेन दिखाएँ।
सभी जगह पर सब कुछ एक्सेस करो
iCloud में फ़ाइल और फ़ोल्डर संग्रहित करने के लिए iCloud Drive का उपयोग करें। आप उन्हें ऐसे किसी भी डिवाइस पर ऐक्सेस कर सकते हैं, जहाँ आपने समान Apple ID से साइन इन किया है।
फ़ोल्डर्स या टैग के साथ व्यवस्थित करें
अगर आप अपनी फ़ाइलों को फ़ोल्डरों में व्यवस्थित करना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। डेस्कटॉप पर या iCloud Drive में अपने “दस्तावेज” फ़ोल्डर में नए फ़ोल्डर बनाना आसान है।
आप फाइलों और फ़ोल्डरों को आसानी से खोजने के लिए उन्हें उपयोगी कीवर्ड्स के साथ टैग भी कर सकते।
अस्त-व्यस्त डेस्कटॉप को साफ़ करें
स्टैक आपको टाइडी ग्रुप्स में व्यवस्थित फ़ाइलों को डेस्कटॉप पर रखने में मदद करते हैं। आप स्टैक को प्रकार, तिथि या टैग्स द्वारा समूहित कर सकते हैं। जब आप प्रकार द्वारा समूहित करते हैं, तो आपके सभी इमेज एक स्टैक में चले जाते हैं, प्रेजेंटेशन दूसरे में। आप जिस नई फ़ाइल को जोड़ते हैं, वे तुरंत सही स्टैक में चली जाती हैं--जिससे आपको हर चीज ऑटोमैटिकली व्यवस्थित रखने में मदद मिलती है।
अपना दृश्य चुनें
आप Finder विंडो में आइटम प्रदर्शित होने का तरीका चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए, ज़रूरी नहीं है कि आप अपने आइटम एक सूची के रूप में ही देखें—Gallery व्यू की मदद से आप अपनी फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को देखते हुए पलट सकते हैं।
फ़ाइल या फ़ोल्डर भेजें
आप सीधे Finder से आस-पास के Mac, iPhone या iPad पर किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर की प्रति भेज सकते हैं। प्रारंभ करने के लिए साइडबार में AirDrop पर क्लिक करें। देखें अपने पास के डिवाइस को फ़ाइलें भेजने के लिए AirDrop का उपयोग करें।
आप Finder में फ़ाइल या फ़ोल्डर चुन सकते हैं, फिर मेल, AirDrop, संदेश आदि का उपयोग करके इसे भेजने के लिए शेयर करें बटन पर क्लिक करें (या Touch Bar का उपयोग करें)। यदि आपको शेयर करें बटन नहीं दिखता है, तो टूलबार के अंत में अधिक टूलबार आइटम बटन
पर क्लिक करें।
फ़ाइल या फ़ोल्डर शेयर करें
आप iCloud Drive में किसी फ़ाइल या फ़ोल्डर पर उन लोगों के साथ काम कर सकते हैं जो iCloud का उपयोग करते हैं। Finder में कोई फ़ाइल या फ़ोल्डर चुनें, शेयर करें बटन पर क्लिक करें (या Touch Bar का उपयोग करें), फिर शुरू करने के लिए फ़ाइल शेयर करें या फ़ोल्डर शेयर करें चुनें। यदि आपको शेयर करें बटन नहीं दिखता है, तो टूलबार के अंत में अधिक टूलबार आइटम बटन
पर क्लिक करें। फ़ाइलों और फ़ोल्डरों पर शेयर करने और सहयोग करने के लिए iCloud का उपयोग करें देखें।
iCloud Drive में संग्रहित अपने सभी दस्तावेज़ देखने के लिए, साइडबार में iCloud Drive फ़ोल्डर पर क्लिक करें। केवल ऐसे दस्तावेज़ देखने के लिए जिन्हें आप शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आपके साथ शेयर किया गया है और जिन पर सहयोग करने के लिए आपको आमंत्रित किया गया है, शेयर किए गए फ़ोल्डर पर क्लिक करें। साइडबार में दिखने वाली चीज़ों को बदलने के लिए, Finder > सेटिंग्ज़ चुनें।
अपने Mac और अन्य डिवाइस के बीच जानकारी सिंक करें
आप डिवाइस के बीच आइटम ट्रांसफ़र करने और अपडेट करने के लिए अपने iPhone, iPad या iPod touch को अपने Mac से कनेक्ट कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए, जब आप अपने Mac पर कोई फ़िल्म जोड़ते हैं, तो आप अपने iPhone के साथ भी सिंक कर सकते हैं और दोनों डिवाइस पर फ़िल्म देख सकते हैं।
आप संगीत, फ़िल्में, टीवी कार्यक्रमों, पॉडकास्ट, किताबें इत्यादि सहित आइटम सिंक कर सकते हैं। अपना Mac और अपने डिवाइस सिंक करने का परिचय देखें।
काम तेज़ी से पूरे करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें
सामान्य गतिविधियाँ तेज़ी से पूरी करने के लिए आप कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं। macOS कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करें देखें।