
Mac पर Finder में प्रीव्यू पेन का इस्तेमाल करें
Finder विंडो के प्रीव्यू पेन में, आपको डॉक्युमेंट में मौजूद चीज का किसी इमेज की एक छोटी झलक मिलती है, फ़ाइल के लिए सभी मेटाडेटा की एक व्यापक लिस्ट मिलती है। यह विवरण देखने के लिए उपयोगी होता है, जैसे कि वह तिथि जिसपर डॉक्युमेंट बनाया गया था, कैमरे का प्रकार या फ़ोटो के लिए प्रयुक्त लेंस मॉडल इत्यादि। क्विक ऐक्शंस बटन भी होते हैं, जिन पर क्लिक कर आप Finder से बगैर किसी ऐप को खोले कुछ निश्चित कार्य पूरा कर सकते हैं।

अपने Mac पर, Finder विंडो खोलने के लिए Dock में Finder आइकॉन
पर क्लिक करें।
फ़ोल्डर या फ़ाइल चुनें।
यदि आप दाईं ओर प्रीव्यू पेन नहीं देखते हैं, तो चुनें, देखें > शो प्रीव्यू।
व्यू > शो प्रीव्यू ऑप्शंस चुनें, तब उन विकल्पों के लिए चेकबॉक्सों को चुनें, जिन्हें आप अपने चयनित फ़ाइलों के लिए दिखाना चाहते हैं (उपलब्ध विअल्प फ़ाइल के प्रकार पर निर्भर करते हैं)।
यदि आप पेन के ही फ़ाइल के साथ कुछ कार्य करना चाहते हैं, (जैसे कि कोई इमेज घुमाना या PDF बनाना), तो ध्यान रखें कि शो क्विक ऐक्शंस चेकबॉक्स चुना जाए। देखें Finder में तीव्र ऐक्शन प्रदर्शित करें।
नुस्ख़ा : फ़ाइलों व फ़ोल्डरों व प्रीव्यू विवरणों के बीच आने वाली सेपरेटर लाइन को ड्रैग कर प्रीव्यू पेन का आकार बदलें। प्रीव्यू पेन को बंद करने के लिए दाईं ओर आने वाली सेपरेटर लाइन को ड्रैग करें।