
Mac पर फ़ाइलों को PDF में संयोजित करें
आप अपने डेस्कटॉप से या Finder विंडो से ही शीघ्रता से एकाधिक फ़ाइलों को संयोजित कर सकते हैं।
अपने Mac पर, Finder विंडो खोलने के लिए Dock में Finder आइकॉन
पर क्लिक करें।
उन फ़ाइलों को चुनें जिन्हें आप PDF में संयोजित करना चाहेंगे।
अन्यथा, आप अपने डेस्कटॉप पर फ़ाइल्स चुन सकते हैं।
नोट : फ़ाइल्स उसी क्रम में PDF में दिखाई पड़ती हैं, जिसमें आपने चुना था।
चयनित फ़ाइल पर कंट्रोल-क्लिक करें, तब क्विक ऐक्शन > PDF बनाएँ चुनें।
फ़ाइल अपने आप आपके द्वारा चुनी गई पहली फ़ाइल के समान नाम के साथ तैयार होती है।
नुस्ख़ा : आप Finder में भी फ़ाइल चुन सकते हैं और Finder विंडो के प्रीव्यू पेन में मौजूद PDF बनाएँ बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप दाईं ओर प्रीव्यू पेन नहीं देखते हैं, तो चुनें, देखें > प्रीव्यू दिखाएँ।
PDF तैयार हो जाने के बाद उसे संपादित करने के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए, प्रीव्यू यूज़र गाइड देखें।