Mac पर टाइपिंग सुझाव प्राप्त करें और गलतियाँ सुधारें
कई macOS ऐप्स में, आप इनलाइन पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं जो आपके द्वारा टाइप किए जा रहे शब्द या वाक्यांश को पूरा करते हैं और वर्तनी की जाँच करते हैं और जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, ऑटोमैटिकली गलतियों को सुधारते हैं। आप आवश्यकतानुसार इनलाइन पूर्वानुमानों और स्वत: सुधार को बंद कर सकते हैं।
Siri : कुछ इस तरह कहें : “आप word की वर्तनी [word] कैसे लिखेंगे?” Siri से पूछने के तरीक़े जानें।
आपके द्वारा टाइप किए जा रहे शब्दों को ऑटोमैटिकली पूरा करें
जैसे ही आप टाइप करते हैं, इनलाइन पूर्वानुमान प्राप्त करें जो आपके द्वारा टाइप किए जा रहे शब्द या वाक्यांश से समाप्त होते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्ड पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
टेक्स्ट इनपुट पर जाएँ, फिर संपादित करें पर क्लिक करें।
"इनलाइन पूर्वानुमानित टेक्स्ट दिखाएँ” चालू करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
नोट : इनलाइन पूर्वानुमान सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं हैं। macOS फ़ीचर उपलब्धता वेबपृष्ठ देखें।
जैसे ही आप किसी ऐप में टाइप करते हैं, आपके द्वारा टाइप किए जा रहे शब्द या वाक्यांश को पूरा करने वाली पूर्वानुमान ग्रे रंग में इनलाइन दिखाई देते हैं। किसी भविष्यवाणी को स्वीकार करने के लिए स्पेस बार दबाएँ या इसे अनदेखा करने के लिए टाइप करते रहें।
आप ईमोजी सुझाव भी प्राप्त कर सकते हैं और टाइप करते ही उन्हें तुरंत शामिल कर सकते हैं। ईमोजी और चिह्नों का उपयोग करें देखें।
यदि आपके Mac में Touch Bar है, तो आप Touch Bar टाइपिंग सुझाव दिखाने के लिए कीबोर्ड प्राथमिकता में विकल्प सेट कर सकते हैं।
स्वत: सुधार का उपयोग करें
जब आपके वर्तनी की जांच की जाती है, तो गलत वर्तनी वाले शब्द लाल रंग में रेखांकित होते हैं और सुझाए गए सुधारों को दिखाया जाता है।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्ड पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
टेक्स्ट इनपुट पर जाएँ, फिर संपादित करें पर क्लिक करें।
“वर्तनी को ऑटोमैटिकली सुधारें” चालू करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
नोट : टाइप करते हुए वाक्य के पहले शब्द और उचित संज्ञाओं (जैसे लोगों और जगहों के नाम) को ऑटोमैटिकली कैपिटल लेटर में करने के लिए, “शब्दों को ऑटोमैटिकली कैपिटल लेटर में करें” चालू करें।
जैसे ही आप किसी ऐप में टाइप करते हैं, गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता चल जाता है। निम्न में से एक काम करें :
सुझाव स्वीकार करें : अगर केवल एक ही सुझाव है, तो शब्द को स्वतः सुधारने के लिए टाइप करना जारी रखें। यदि दो या अधिक सुझाव दिखाए जाते हैं, तो एक चुनें।
सुझाव नज़रअंदाज़ करें : एस्केप दबाएँ, फिर टाइपिंग जारी रखें।
स्वतः सुधार को पूर्ववत् करें : स्वतः सही किया गया शब्द गहरी अंडरलाइन से बताया गया होता है। अपनी मूल वर्तनी पर रिवर्ट करने के लिए शब्द के बाद सम्मिलन बिंदु को रखें ताकि आपकी मूल वर्तनी दिखाई दे, फिर अपनी वर्तनी चुनें। आप शब्द पर कंट्रोल-क्लिक भी कर सकते हैं, फिर [मूल वर्तनी] पर “वापस बदलें” का विकल्प चुन सकते हैं।
किसी विशेष ऐप के लिए ऑटोकरेक्शन को बंद करने के लिए उस ऐप को खोलें, फिर चुनें संपादित करें > वर्तनी और व्याकरण > वर्तनी को अपने आप सही करें (चेकमार्क जब नहीं दिखाई पड़े तो यह बंद होता है)।
अगर किसी ऐप के संपादित मेनू में कोई वर्तनी या व्याकरण कमांड शामिल नहीं है, तो उसकी सेटिंग्ज़ या मेनू को देखें कि क्या उसका अपना वर्तनी जांचकर्ता है।
वर्तनी और व्याकरण जाँचें
अपने Mac के ऐप में, निम्नांकित में से कोई करें :
वर्तनी जाँचें: संपादित करें > वर्तनी और व्याकरण > दस्तावेज़ अभी जाँचें चुनें। पहले एरर को हाइलाइट किया गया है। अगला एरर दिखाने के लिए कमांड-सेमीकोलन (;) दबाएँ। किसी शब्द के लिए सुझाइ गइ वर्तनी को देखने के लिए, उस पर कंट्रोल-क्लिक करें।
व्याकरण जाँचें : “संपादित करें” > “वर्तनी और व्याकरण” > “वर्तनी स्वतः सुधारें” चुनें (चेकमार्क दिखाता है कि यह चालू है)। व्याकरण संबंधी एरर को बिंदीदार नीली रेखा से दर्शाया जाता है। समस्या का वर्णन देखने के लिए एक रेखांकित शब्द पर पॉइंटर को मूव करें।
नोट : सभी क्षेत्रों, देशों या भाषा के लिए व्याकरण जाँच उपलब्ध नहीं है। macOS फ़ीचर उपलब्धता वेबसाइट वेबपृष्ठ देखें।
गलत वर्तनी को नज़रअंदाज़ करें : शब्द को कंट्रोल-क्लिक करें, फिर वर्तनी नज़रअंदाज़ करें चुनें। यदि दस्तावेज़ में कोई शब्द दोबारा आता है, तो उसे नज़रअंदाज़ किया जाता है (यह अन्य दस्तावेज़ों में हाइलाइट हो जाता है)।
वर्तनी शब्दकोश में शब्द जोड़ें : शब्द को कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “वर्तनी याद रखें” चुनें। शब्द को किसी भी दस्तावेज़ में ग़लत वर्तनी के लिए फ़्लैग नहीं किया जाएगा।
यदि आप लंबे दस्तावेज़ की जांच कर रहे हैं, तो वर्तनी और व्याकरण विंडो का उपयोग करना आसान हो सकता है। संपादित करें > वर्तनी और व्याकरण > वर्तनी और व्याकरण दिखाएँ चुनें।
कौन-सी भाषाओं की ऑटोमैटिकली वर्तनी जाँच होनी है, उसे बदलें
डिफ़ॉल्ट रूप से, चाहे आप अपने Mac पर किसी भी भाषा में टाइप कर रहे हों, वर्तनी की जाँच ऑटोमैटिकली होती है। आप यह बदल सकते हैं कि कौन सी भाषाएँ ऑटोमैटिकली जाँची जाएँगी।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्ड पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
टेक्स्ट इनपुट पर जाएँ, फिर संपादित करें पर क्लिक करें।
निम्न में से एक कार्य करें :
एक भाषा के लिए वर्तनी जाँचें : “वर्तनी” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर भाषा चुनें।
कई भाषाओं के लिए वर्तनी जाँचें : “वर्तनी” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, सेटअप चुनें, ऑटोमैटिकली जाँचने के लिए प्रत्येक भाषा का चयन करें, फिर “पूर्ण” पर क्लिक करें।