Mac पर वर्तनी और व्याकरण की जाँच करें
कई macOS ऐप्स में, आपके टाइप करते समय वर्तनी की जांच की जाती है, और गलतियां ऑटोमैटिकली सही हो जाती हैं। आप इन सुविधाओं को बंद कर सकते हैं, और ईमेल, संदेश या दस्तावेज़ लिखते समय अन्य विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं।
Siri से पूछें : कुछ इस तरह कहें : “आप [word की वर्तनी कैसे लिखेंगे]?” Siri के बारे में अधिक जानें।
स्वत: सुधार का उपयोग करें
जब आपके वर्तनी की जांच की जाती है, तो गलत वर्तनी वाले शब्द लाल रंग में रेखांकित होते हैं और सुझाए गए सुधारों को दिखाया जाता है।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर कीबोर्ड पर क्लिक कर, टेक्स्ट पर क्लिक करें।
“स्पेलिंग अपने आप सही करें” चेकबॉक्स चुनें।
किसी ऐप में, अपनी चीज टाइप करें।
चूंकि गलत हिज्जे वाले शब्दों को डिलीट कर दिया जाता है, निम्नांकित में से कोई एक करें :
सुझाव स्वीकार करें : अगर केवल एक ही सुझाव है, तो शब्द को स्वतः सुधारने के लिए टाइप करना जारी रखें। यदि दो या अधिक सुझाव दिखाए जाते हैं, तो एक चुनें।
सुझाव नज़रअंदाज़ करें एस्केप कुंजी दबाएँ, फिर टाइपिंग जारी रखें।
स्वतः सुधार को पूर्ववत् करें : स्वतः सही किया गया शब्द हल्के नीले रंग में रेखांकित किया गया होता है। अपनी मूल वर्तनी पर वापस जाने के लिए, शब्द के बाद सम्मिलन बिंदु को रखें ताकि आपकी मूल वर्तनी दिखाई दे और फिर अपनी वर्तनी चुनें। आप अपनी वर्तनी को दिखाने के लिए शब्द पर कंट्रोल-क्लिक कर सकते हैं, फिर इसे चुन सकते हैं।
किसी विशेष ऐप के लिए ऑटोकरेक्शन को बंद करने के लिए उस ऐप को खोलें, फिर चुनें संपादित करें > वर्तनी और व्याकरण > वर्तनी को अपने आप सही करें (चेकमार्क जब नहीं दिखाई पड़े तो यह बंद होता है)।
अगर किसी ऐप के संपादित मेनू में कोई वर्तनी या व्याकरण कमांड शामिल नहीं है, तो उसकी प्राथमिकता या मेनू को देखें कि क्या उसका अपना वर्तनी जांचकर्ता है।
नोट : टाइप करते हुए वाक्य के पहले शब्द और उचित संज्ञाओं (जैसे, न्यूयॉर्क या सोनिया) को ऑटोमैटिकली कैपिटल लेटर में करने के लिए, कीबोर्ड प्राथमिकताओं के टेक्स्ट पेन में "शब्दों को ऑटोमैटिकली कैपिटल लेटर में करें" चेकबॉक्स चुनें।
वर्तनी और व्याकरण जाँचें
अपने Mac के ऐप में, निम्नांकित में से कोई करें :
वर्तनी जाँचें: संपादित करें > वर्तनी और व्याकरण > दस्तावेज़ अभी जाँचें चुनें। पहली त्रुटि हाइलाइट की गई है। अगली त्रुटि दिखाने के लिए, कमांड-सेमीकोलन (;) दबाएँ। किसी शब्द के लिए सुझाइ गइ वर्तनी को देखने के लिए, उस पर कंट्रोल-क्लिक करें।
व्याकरण जाँचें : “संपादित करें” > “वर्तनी और व्याकरण” > “वर्तनी स्वतः सुधारें” चुनें (चेकमार्क दिखाता है कि यह चालू है)। व्याकरण त्रुटियों को हरे रंग में रेखांकित किया जाता है। समस्या का वर्णन देखने के लिए एक रेखांकित शब्द पर पॉइंटर को ले जाएँ।
गलत वर्तनी को नज़रअंदाज़ करें : शब्द को कंट्रोल-क्लिक करें, फिर वर्तनी नज़रअंदाज़ करें चुनें। अगर दस्तावेज़ में यह फिर से होता है तो शब्द को नज़रअंदाज़ किया जाता है (यह अन्य दस्तावेजों में हाइलाइट हो जाता है)।
वर्तनी शब्दकोश में शब्द जोड़ें : शब्द को कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “वर्तनी याद रखें” चुनें। किसी भी दस्तावेज़ में गलत वर्तनी के रूप में शब्द को ध्वजांकित नहीं किया जाएगा।
वर्तनी शब्दकोश से शब्द हटाएँ शब्द को कंट्रोल-क्लिक करें, फिर “वर्तनी याद न रखें” चुनें।
यदि आप लंबे दस्तावेज़ की जांच कर रहे हैं, तो वर्तनी और व्याकरण विंडो का उपयोग करना आसान हो सकता है। संपादित करें > वर्तनी और व्याकरण > वर्तनी और व्याकरण दिखाएँ चुनें।
कौनसी भाषाओं की ऑटोमैटिकली वर्तनी जाँच होनी है, उसे बदलें
डिफ़ॉल्ट रूप से, चाहे आप अपने Mac पर किसी भी भाषा का उपयोग कर रहे हों, वर्तनी की जाँच ऑटोमैटिकली होती है। आप और अधिक भाषाएँ जोड़ सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर कीबोर्ड पर क्लिक कर टेक्स्ट पर क्लिक करें।
निम्न में से एक कार्य करें :
एक भाषा के लिए वर्तनी जाँचें : “वर्तनी” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर भाषा चुनें।
कई भाषाओं के लिए वर्तनी जाँचें : “वर्तनी” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, सेटअप चुनें, ऑटोमैटिकली जाँचने के लिए प्रत्येक भाषा का चयन करें, फिर “पूर्ण” पर क्लिक करें।