Mac पर Dock का उपयोग करें
Mac डेस्कटॉप का Dock उन ऐप्स तथा सुविधाओं (जैसे कि Siri, Launchpad, तथा Trash) को ऐक्सेस करने का एक सुविधाजन स्थान है जिसे आप रोजाना इस्तेमाल में ला सकते हैं। Dock ऐसे हाल में प्रयुक्त तीन ऐप्स को भी दिखा सकता है, जो पहले से Dock में न हो और उस फ़ोल्डर को दिखाता है जिसके आइटम को आप इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं।
Dock में आइटम खोलें
अपने Mac के Dock में, निम्नांकित में से कोई करें :
ऐप खोलें : ऐप आइकॉन पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए, Finder को खोलने के लिए, Dock में Finder आइकॉन पर क्लिक करें।
किसी ऐप में कोई फ़ाइल खोलें: किसी ऐप के आइकॉन पर फ़ाइल को ड्रैग करें। उदाहरण के लिए, Pages में आपके बनाए दस्तावेज़ खोलने के लिए, दस्तावेज़ को Dock में Pages आइकॉन के ऊपर ड्रैग करें।
Finder में कोई आइटम दिखाएँ: आइटम के आइकॉन पर कमांड-क्लिक करें।
पिछले ऐप पर स्विच करें तथा वर्तमान ऐप छिपाएँ : वर्तमान ऐप आइकॉन पर विकल्प-क्लिक करें।
अन्य ऐप पर स्विच करें तथा अन्य सभी ऐप छिपाएँ : आप जिस ऐप आइकॉन को स्विच करना चाहते हैं, उसपर विकल्प-कमांड-क्लिक करें।
अन्य ऐक्शन करने के लिए किसी शॉर्टकट मेनू को दिखाने के लिए आप किसी आइटम पर कंट्रोल-क्लिक कर सकते हैं, जैसे कि किसी ऐप को खोलना या बंद करना, किसी हालिहा दस्तावेज़ को खोलना इत्यादि।
यदि कोई ऐप प्रतिक्रिया देना बंद कर दे, तो आप Dock से ऐप्स पर फ़ोर्स क्विट कर सकते हैं (ऐसे में असहेजे बदलाव हट सकते हैं)। ऐप आइकॉन पर कंट्रोल-विकल्प-क्लिक करें, फिर बलपूर्वक छोड़ें।
Dock आइटम जोड़ें या हटाएँ
अपने Mac पर, निम्नांकित में से कोई कार्य करें :
Dock में आइटम जोड़ें : ऐप्स को उस लाइन की बाईं ओर (या ऊपर) ड्रैग करें जो हाल में प्रयुक्त ऐप्स को पृथक करती हो। फ़ाइलों तथा फ़ोल्डरों को उस दूसरी लाइन की दाईं ओर (या नीचे) ड्रैग करें जो हाल में प्रयुक्त ऐप्स को पृथक करती हो। Dock में आइटम के लिए एक उपनाम रखा जाता है।
Dock में आइटम हटाएँ : आइटम Dock से बाहर तबतक ड्रैग करें जबतक कि आपको हटाएँ ने दिखाई पड़े। केवल उपनाम हटता है; वास्तविक आइटम आपके Mac पर ही रहता है।
यदि आप गलती से Dock से किसी ऐप आइकॉन को हटा देते हैं, तो उसे वापस लान आसान होता है (वह ऐप अभी भी आपके Mac पर रहता है)। ऐप के आइकॉन को फिर से Dock में दिखाने के लिए उस ऐप्स को खोलें। ऐप आइकॉन पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर विकल्प > Dock में रखें चुनें।
आप Dock में आइटमों को व्यवस्थित भी कर सकते हैं- बस आइटम को किसी नए स्थान पर ड्रैग करें।
Dock को कस्टमाइज़ करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर Dock पर क्लिक करें।
आप जिस विकल्प को चाहें बदलें।
उदाहरण के लिए, आप Dock में आइटमों के दिखाई पड़ने के तरीके को बदल सकते हैं, उसका आकार व पोजिशन समायोजित कर सकते हैं या आप उसे छिपा भी सकते हैं।
किसी विकल्प के बारे में जानने के लिए, पेन में हेल्प बटन पर क्लिक करें।
Dock के आकार को तेजी से समायोजित करने के लिए, प्वाइंटर को सेपरेटर लाइन के ऊपर तबतक रखें, जबतक कि एक डबल तीर न दिखाई पड़े, फिर Dock बड़ा या छोटा बनाने के लिए इसे ड्रैग करें। या सेपरेटर पर कंट्रोल-क्लिक करें औरशॉर्टकट मेनू से कोई ऐक्शन चुनें।
Dock पर नेविगेट करने के लिए आप कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं। Dock में जाने के लिए कंट्रोल-F3 (किसी पोर्टेबल Mac पर कंट्रोल-Fn-F3) दबाएँ। तब आइकॉन से आइकॉन पर जाने के लिए बायाँ तीन या दायाँ तीर कुंजी का इस्तेमाल करें। कोई आइटम खोलने के लिए वापस जाएँ दबाएँ।
Dock में आइकॉन पर लाल रंग बैज इंगित करता है कि आपको ऐप या सिस्टम प्राथमिकताओं में एक या एक से अधिक क्रिया करने की आवश्यकता है। उदाहरण के लिए, Dock में Mail आइकॉन पर लाल रंग बैज इंगित करता है कि आपके पास पढ़ने के लिए नया ईमेल है।
जब आप Dock में कोई फ़ोल्डर ड्रैग करते हैं, तो इसे फ़ोल्डर स्टैकके रूप में देख सकते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप में, Dock एक डाउनलोड स्टैक के साथ आता है। स्टैक फ़ाइल्स व्यवस्थित करें देखें।