अपने Mac को अप टू डेट रखें
समय-समय पर Apple आपके macOS सॉफ़्टवेयर के लिए अपडेट जारी करता है (जिसमें ऐसे ऐप्स के लिए भी अपडेट शामिल होते हैं जो आपके Mac कंप्यूटर के साथ आते हैं और महत्वपूर्ण सुरक्षा अपडेट शामिल होते हैं)।
यदि आपको अधिसूचना प्राप्त होती है कि सॉफ़्टवेयर अपडेट उपलब्ध है, तो आप चुन सकते हैं कि अपडेट कब इंस्टॉल करें, या अगले दिन याद दिलाया जाए। आप सिस्टम प्राथमिकता के सॉफ़्टवेयर अपडेट पेन में मैनुअल रूप से भी macOS के लिए अपडेट की जाँच कर सकते हैं।
App Store से डाउनलोड किए हुए सॉफ़्टवेयर हेतु अपडेट की जाँच करने के लिए, App Store खोलें।
स्वयं से Mac अपडेट की जाँच करें
अपने Mac पर स्वयं अपडेट इंस्टॉल करने के लिए, निम्नांकित में से कोई एक करें :
macOS सॉफ़्टवेयर अपडेट डाउनलोड करने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर सॉफ़्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
नुस्ख़ा : आप Apple मेनू > इस Mac का परिचय विकल्प भी चुन सकते हैं, फिर सॉफ़्टवेयर अपडेट पर क्लिक कर सकते हैं।
App Store से डाउनलोड किए हुए सॉफ़्टवेयर को अपडेट करने के लिए, Apple मेनू > App Store चुनें, अपडेट पर क्लिक करें।
अपने Mac को ऑटोमैटिकली अपडेट जाँच करने के लिए सेट करें।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर सॉफ़्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
macOS अपडेट को ऑटोमैटिकली इंस्टॉल करने के लिए, “मेरे Mac को ऑटोमैटिकली अप-टू-डेट रखें” विकल्प चुनें।
उन्नत अपडेट विकल्प सेट करने के लिए, उन्नत पर क्लिक करें, फिर निम्नांकित में से कोई एक करें :
आपका Mac ऑटोमैटिकली अपडेट की जाँच करे, इसके लिए “अपडेट की जाँच करें” चुनें।
आपका Mac बिना पूछे अपडेट डाउनलोड करे इसके लिए, “उपलब्ध होने पर नए अपडेट डाउनलोड करें” चुनें।
अपने Mac को macOS के अपडेट को ऑटोमैटिकली इंस्टॉल करने देने के लिए, “macOS अपडेट इंस्टॉल करें” चुनें।
अपने Mac को App Store से ऑटोमैटिकली ऐप अपडेट इंस्टॉल करने देने के लिए, “App Store से ऐप अपडेट इंस्टॉल करें” चुनें।
Mac को सिस्टम फ़ाइल और सुरक्षा अपडेट ऑटोमैटिकली इंस्टॉल करने देने के लिए, "सिस्टम डेटा फ़ाइलें और सुरक्षा अपडेट इंस्टॉल करें" चुनें।
OK पर क्लिक करें।
नवीनतम अपडेट ऑटोमैटिकली प्राप्त करने के लिए, इस बात की सलाह दी जाती है कि आप “अपडेट की जाँच करें", "उपलब्ध होने पर नए अपडेट डाउनलोड करें", और सिस्टम डेटा फ़ाइल और सुरक्षा अपडेट इंस्टॉल करें” विकल्पों का चयन करें।
नोट : MacBook, MacBook Pro, और MacBook Air में अपडेट को ऑटोमैटिकली डाउनलोड करने के लिए पावर एडेप्टर प्लग होना चाहिए।