आपके Mac के स्क्रीन पर क्या है यह देखना आसान बनाएँ
यदि आपको Mac पर काम करने के दौरान स्क्रीन पर मौजूद आइटम को देखने में परेशानी होती है तो ये सुझाव आज़माएँ।
डेस्कटॉप पर स्वरूप बदलें।
डेस्कटॉप कम पारदर्शी बनाएँ : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, सहायक सेवाएँ पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, फिर “पारदर्शिता घटाएँ” चुनें। डेस्कटॉप तथा ऐप विंडो के पारदर्शक क्षेत्र धूसर बन जाते हैं।
कम रंगों या आकृतियों के साथ डेस्कटॉप तस्वीर चुनें : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, डेस्कटॉप और स्क्रीन सेवर पर क्लिक करें, डेस्कटॉप पर क्लिक करें, बाईं ओर तस्वीर फ़ोल्डरों से होकर ब्राउज़ करें, फिर एक कम व्यस्त पिक्चर या दाईं ओर एक ठोस रंग चुनें।
सीमाएँ गहरी बनाएँ : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, सहायक सेवाएँ पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, फिर “कंट्रास्ट बढ़ाएँ” चुनें। macOS ऑटोमैटिकली पारदर्शिता कम कर देता है और स्क्रीन पर बटन, बॉक्स तथा अन्य आइटम की सीमाओं को अधिक दृश्यमान बनाता है।
गहरे प्रकटन का इस्तेमाल करें : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, जेनरल पर क्लिक करें और फिर डार्क अपीयरेंस पर क्लिक करें। आप ऐक्सेंस बदल सकते हैं और कलर्स हाइलाइट कर सकते हैं।
रंग इंवर्ट करें : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, सहायक सेवाएँ पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, फिर “रंग उलटें” चुनें। यदि आप Night Shift चालू करते हैं, तो "रंग इंवर्ट करें" ऑटोमैटिकली अक्षम हो जाता है।
रात के समय अपनी आँखों को रंगों की चमक से आराम दें: Night Shift का इस्तेमाल कर स्क्रीन पर कलर्स को अधिक वार्म बनाएँ।
रंग विभेदित करें या टोन कम करें : रंग फ़िल्टर लागू करें या पूरी स्क्रीन टिंट करें।
पॉइंटर बड़ा बनाएँ : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, सहायक सेवाएँ पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, कर्सर पर क्लिक करें, फिर अपनी ज़रूरत के अनुसार कर्सर आकार स्लाइडर दाईं ओर ड्रैग करें।
नुस्ख़ा : यदि आप स्क्रीन पर पॉइंटर का ट्रैक खो देते हैं, तो आप तुरंत अपनी अंगुली ट्रैकपैड पर फिराएँ या तुरंत माउस हिलाएँ- पॉइंटर थोड़ा बड़ा बन जाएगा ताकि आप उसे देख सकें। इस फ़ीचर को बंद करने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, सहायक सेवाएँ पर क्लिक करें, डिस्प्ले पर क्लिक करें, कर्सर पर क्लिक करें, फिर “पहचान करने के लिए माउस पॉइंटर हिलाएँ” अचयनित करें।
टेक्स्ट बड़ा करें
Mail में ईमेल के टेक्स्ट का आकार बढ़ाएँ : Mail में मेल > प्राथमिकता चुनें, फ़ॉन्ट और रंग पर क्लिक करें, “संदेश फ़ॉन्ट,” के आगे चयन करें, फिर फ़ॉन्ट विंडो में फ़ॉन्ट आकार चुनें।
संदेश में संदेश के टेक्स्ट का आकार बढ़ाएँ : संदेश में, संदेश > प्राथमिकता चुनें, सामान्य पर क्लिक करें, सामान्य पर क्लिक करें, फिर “टेक्स्ट आकार” स्लाइडर दाईँ ओर खिसकाएँ।
अन्य ऐप में टेक्स्ट आकार बढ़ाएँ : कई ऐप में, आप टेक्स्ट आकार समायोजित करने के लिए कमांड-प्लस (+) या कमांड-माइनस (-) दबा सकते हैं। यदि वह कारगर न हो तो ऐप की प्राथमिकता जाँचें।
आइकॉन तथा अन्य आइटम बढ़ा बनाएँ
डेस्कटॉप पर आइकॉन का आकार तथा टेक्स्ट बढ़ाएँ : डेस्कटॉप पर कंट्रोल-क्लिक करें, दृश्य विकल्प दिखाएँ चुनें, फिर “आइकॉन आकार” स्लाइडर दाईं ओर खिसकाएँ। “टेक्स्ट का आकार” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, और फिर कोई टेक्स्ट आकार चुनें।
Finder में आइकॉन का आकार तथा टेक्स्ट बढ़ाएँ: Finder में कोई आयटम चुनें और फिर, दृश्य > दृश्य विकल्प दिखाएँ चुनें। आप जो दृश्य का इस्तेमाल करते हैं, वह आकार बढ़ाने के तरीके का निर्धारण करता है।
आइकॉन दृश्य: “आइकॉन आकार” स्लाइडर दाईं ओर ले जाएँ। “टेक्स्ट का आकार” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, और फिर कोई टेक्स्ट आकार चुनें।
सूची दृश्य: “आइकॉन आकार" की दाईं ओर बड़े आइकॉन आकार का चयन करें। “टेक्स्ट का आकार” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, और फिर कोई टेक्स्ट आकार चुनें।
स्तंभ दृश्य: “टेक्स्ट का आकार” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, और फिर कोई टेक्स्ट आकार चुनें। आप कोई आइकॉन आकार नहीं चुन सकते।
गैलरी दृश्य : सबसे बड़े थम्बनेल आकार चुनें। आप टेक्स्ट आकार नहीं चुन सकते।
Finder तथा Mail साइडबार में आइटम का आकार बढ़ाएँ : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, सामान्य पर क्लिक करें, “साइडबार आइकॉन आकर” पॉप-अप मेनू चुनें, फिर बड़ा चुनें।
ज़ूम का इस्तेमाल करें
स्क्रीन पर ज़ूम इन करें : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, सहायक सेवाएँ पर क्लिक करें और तब ज़ूम पर क्लिक करें। आप पूरी स्क्रीन या इसके एक क्षेत्र को ज़ूम कर सकते हैं।
जब "ज़ूम करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करें" चयनित होता है, तो आप ज़ूम इन (विकल्प कमांड-बराबर साइन दबाएँ), ज़ूम आउट (विकल्प-कमांड-माइनस साइन दबाएँ) या जल्दी से दो सेटिंग्स के बीच स्विच (विकल्प-कमांड-8 दबाएँ) कर सकते हैं।
जब आप “ज़ूम करने के लिए संशोधक कुंजी के साथ जेस्चर स्क्रोल करें” का चयन करते हैं, तो आप कंट्रोल-की (या अन्य संशोधक-की) दबाकर और उसे होल्ड कर और अपने ट्रैकपैड पर दो उँगलियों के साथ स्वाइप अप कर ज़ूम इन कर सकते हैं।
पॉइंटर के नीचे स्थित आइटम पर ज़ूम इन करें : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, सहायक सेवाएँ पर क्लिक करें, ज़ूम करें पर क्लिक करें, फिर हॉवर टेक्स्ट सक्षम करें चुनें। हॉवर टेक्स्ट का उपयोग करें देखें।
वेबपृष्ठों पर ज़ूम इन करें : Safari में दृश्य > ज़ूम इन चुनें या कमांड-प्लस (+) दबाएँ। आप ज़ूमिंग इन जारी रखने के लिए ज़ूम इन का चयन कर सकते हैं या आप कई बार कमांड-प्लस दबा सकते हैं। यदि आप केवल टेक्स्ट ज़ूम करना चाहते हैं, न कि छवियाँ, तो केवल ज़ूम टेक्स्ट चुनें।
PDFs, छवियों और वेबपृष्ठों पर ज़ूम इन करें : यदि आपका माउस या ट्रैकपैड इसका समर्थन करता है, तो आप साधारण जेस्चर का उपयोग करके ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर सकते हैं। Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, माउस > पॉइंट पर क्लिक करें और ट्रैकपैड > स्क्रोल और ज़ूम पर क्लिक करें, फिर स्मार्ट ज़ूम चुनें। अब ज़ूम इन या आउट करने के लिए अपने माउस पर एक उँगली से या अपने ट्रैकपैड पर दो उँगलियों से डबल-टैप करें।