Mac पर iCloud संग्रहण प्रबंधित करें
जब आप iCloud के लिए साइन अप करते हैं, तो आपको ऑटोमैटिकली ५ GB का मुफ़्त संग्रहण मिलता है। आपका iCloud स्टोरेज को iCloud Drive, iCloud तस्वीर, iOS और iPadOS डिवाइस बैकअप, iCloud मेल (आपका @icloud.com ईमेल खाते) में संदेश और अटैचमेंट इत्यादि में संग्रहित दस्तावेज़ों के लिए उपयोग किया जाता है। यदि आपका स्पेस खत्म हो जाता है, तो आप अपने संग्रहण को अपग्रेड कर सकते हैं। आप अधिक स्थान उपलब्ध करने के लिए संग्रहित आइटम को भी हटा सकते हैं। Apple Support आलेख देखें अपने Mac पर स्टोरेज जगह कैसे ख़ाली करें।
iCloud स्टोरेज देखें और प्रबंधित करें
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, Apple ID पर क्लिक करें, फिर साइडबार में iCloud चुनें।
प्रबंधित करें पर क्लिक करें, फिर निम्न से कोई एक कार्य करें :
अपना संग्रहण अपग्रेड करें : अधिक संग्रहण खरीदें या संग्रहण योजना बदलें पर क्लिक करें, आप जितना संग्रहण चाहते हैं, चुनें, फिर निर्देशों का पालन करें।
जब आप iCloud संग्रहण अपग्रेड ख़रीदते हैं, तो उसका बिल आपके Apple ID खाते को भेजा जाता है। यदि आप परिवार शेयरिंग समूह में हैं और आप परिवार की खरीद साझा करने के लिए समान Apple ID का उपयोग करते हैं, तो अपग्रेड के भुगतान को परिवार के आयोजक के खाते में भेजा जाता है।
देखें कि ऐप या सुविधा संग्रहण का उपयोग कैसे कर रहा है: बाईं ओर ऐप या सुविधा चुनें, फिर दाईं ओर उपयोग की जानकारी पढ़ें।
iOS या iPadOS डिवाइस बैकअप हटाएँ : बाईं ओर स्थित बैकअप पर क्लिक करें, दाईं ओर उस डिवाइस को चुनें, जिसका बैकअप आपको नहीं चाहिए, फिर “हटाएँ” (बैकअप की सूची के नीचे) पर क्लिक करें। यदि आपको बाईं ओर बैकअप नहीं दिखाई देता है, तो आपके iOS या iPadOS डिवाइस में iCloud बैकअप नहीं है।
चेतावनी : यदि आप अपने वर्तमान iOS या iPadOS डिवाइस के लिए iCloud बैकअप को डिलीट करते हैं, तो iCloud ऑटोमैटिकली डिवाइस का बैकअप लेना रोक देता है।
Siri को बंद करें और Siri-संबंधित डेटा हटाएँ : बाईं ओर Siri चुनें, फिर “अक्षम करें और डिलीट करें” पर क्लिक करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
iCloud स्टोरेज से सभी आइटम डिलीट करें
आप किसी ऐप के सभी दस्तावेज़ और डेटा स्थाई रूप से हटा सकते हैं, दस्तावेज़ एक-एक करके हटा सकते हैं और आपके द्वारा पिछले 30 दिनों में iCloud Drive से डिलीट की गई फ़ाइलें भी रिकवर कर सकते हैं। आप iCloud से डॉक्युमेंट की कॉपी हटाने से पहले उन्हें सेव कर सकते हैं।