Mac पर iCloud Drive में फ़ाइलें संग्रहित करें
iCloud Drive के साथ, आप सभी प्रकार के दस्तावेज़ों को iCloud में सुरक्षित रूप से संग्रहित कर सकते हैं और उन्हें अपने किसी भी डिवाइस से और वेब पर iCloud.com पर ऐक्सेस कर सकते हैं।
आप Mac कंप्यूटर (OS X 10.10 या बाद के संस्करण), iOS डिवाइस (iOS 8 या बाद के संस्करण), iPadOS डिवाइस और Windows के लिए iCloud के साथ Windows कंप्यूटर (Windows 7 या बाद के संस्करण आवश्यक) पर iCloud Drive का उपयोग कर सकते हैं। आपको अपने सभी डिवाइस पर समान Apple खाते से साइन इन होना चाहिए और उन्हें न्यूनतम सिस्टम आवश्यकताएँ पूरी करनी होंगी। Apple सहायता आलेख iCloud के लिए सिस्टम आवश्यकताएँ देखें।
नोट : यदि आपके किसी डिवाइस पर iCloud Drive बंद हैं, तो उस डिवाइस पर दस्तावेज़ और डेटा को अपडेट नहीं किया जाता, iCloud Drive चालू होने वाले आपके डिवाइस पर मौजूद दस्तावेज़ों और डेटा के साथ।
वेब, iPhone, iPad या Windows कंप्यूटर पर iCloud Drive सेटअप करने के लिए iCloud यूज़र गाइड में अपने सभी डिवाइस पर iCloud Drive सेटअप करें देखें।
iCloud Drive सेटअप करें
यदि आपने अभी तक इस Mac पर iCloud Drive सेटअप नहीं किया है, तो आप इसे अभी iCloud सेटिंग्ज़ में कर सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपने नाम पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
iCloud पर क्लिक करें, ड्राइव पर क्लिक करें, फिर “इस Mac को सिंक करें” चालू करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
iCloud Drive में अपने डेस्कटॉप और दस्तावेज़ फ़ोल्डर संग्रहित करें
आप अपने डेस्कटॉप और दस्तावेज़ फ़ोल्डर की सभी फाइलें iCloud Drive में ऑटोमैटिकली संग्रहित कर सकते हैं। इस तरह, आप फ़ाइलों को वहीं सहेज सकते हैं जहाँ आप आमतौर पर उन्हें रखते हैं और वे आपके सभी डिवाइस और iCloud.com पर उपलब्ध हो जाती हैं।
चेतावनी : जब आप अपने डेस्कटॉप और दस्तावेज़ फ़ोल्डर को अपडेट करने के लिए iCloud Drive चालू करते हैं, तो आपको तृतीय पक्ष का ऐसा कोई भी ऐप या क्लाउड सेवा बंद करनी होगी जो इन फ़ोल्डर को सिंक करता है। तृतीय पक्ष के अन्य ऐप्स या क्लाउड सेवाओं द्वारा सिंकिंग करने से iCloud Drive द्वारा किए जाने वाले अपडेट में बाधा आ सकती है या यह रुक सकता है। तृतीय पक्ष के साथ फ़ोल्डर स्टोर करें देखें।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपने नाम पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
iCloud पर क्लिक करें, Drive पर क्लिक करें, फिर सुनिश्चित करें कि iCloud Drive चालू है।
डेस्कटॉप और दस्तावेज़ फ़ोल्डर चालू करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
डेस्कटॉप और दस्तावेज़ फ़ोल्डर को चालू करने के बाद आपके डेस्कटॉप और दस्तावेज़ फ़ोल्डर को iCloud Drive में मूव किया जाता है। वे आपके Mac पर Finder साइडबार के iCloud सेक्शन में भी दिखाई देते हैं और अपने iPhone या iPad पर फ़ाइलें ऐप में। Apple सहायता आलेख अपने iPhone या iPad पर फ़ाइल ऐप में फ़ाइलें ढूँढें देखें।
नुस्ख़ा : आप अपने Mac पर iCloud Drive की सिंक स्थिति तुरंत देख सकते हैं। Finder साइडबार में पॉइंटर को iCloud Drive पर दबाएँ, फिर स्टेटस या सूचना आइकॉन पर क्लिक करें।
ख़ाली स्थान की ज़रूरत पड़ने पर iCloud में पुराने दस्तावेज़ संग्रहित करें
आपका Mac अधिक ख़ाली स्थान की ज़रूरत पड़ने पर iCloud में ऑटोमैटिकली पुराने दस्तावेज़ संग्रहित कर सकता है। अगर स्पेस की ज़रूरत नहीं है, तो iCloud Drive का पूरा कॉन्टेंट आपके Mac पर संग्रहित रहता है।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपने नाम पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
iCloud पर क्लिक करें, Drive पर क्लिक करें, फिर सुनिश्चित करें कि iCloud Drive चालू है।
Mac स्टोरेज ऑप्टिमाइज़ करें चालू करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
यदि आप दस्तावेज़ को iCloud Drive पर मूव नहीं कर सकते या सहेज नहीं सकते
यदि आप दस्तावेज़ को iCloud Drive पर मूव नहीं कर सकते या सहेज नहीं सकते, तो हो सकता है कि आपके iCloud की स्टोरेज जगह भरी हुई हो। दस्तावेज़ आपके Mac पर रहता है, और जब स्पेस उपलब्ध हो जाता है तो iCloud Drive पर अपलोड कर दिया जाता है।
iCloud Drive आपके iCloud स्टोरेज को iCloud तस्वीर, iPhone और iPad बैकअप, iCloud मेल में संदेश और अटैचमेंट आदि के साथ शेयर करता है।
अधिक जगह पाने के लिए निम्न कार्य करें :
अपना स्टोरेज अपग्रेड करें। देखें iCloud स्टोरेज प्रबंधित करें।
वे आइटम्स हटाएँ जिन्हें आपको iCloud Drive में संग्रहित करने की आवश्यकता नहीं है।