
Mac पर ऐक्सेसिबिलिटी के लिए “पढ़ें और बोलें” सेटिंग बदलें
अपने Mac पर, सिस्टम वॉइस कस्टमाइज़ करने, टेक्स्ट को ज़ोर से बोलकर सुनने, घोषणाओं के बारे में सूचना पाने और ऐसे कॉन्टेंट के लिए अन्य विकल्प सेट करने जिसे आपका Mac ज़ोर से बोल सकता है, “पढ़ें और बोलें” सेटिंग का उपयोग करें।
ये सेटिंग बदलने के लिए, Apple मेन्यू पर क्लिक करें, फिर “बोलें और पढ़ें” पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
मेरे लिए “पढ़ें और बोलें” सेटिंग खोलें
विकल्प | वर्णन |
---|---|
ऐक्सेसिबिलिटी रीडर | टेक्स्ट पढ़ें या सुनें और फ़ॉन्ट, लेआउट और बैकग्राउंड रंग कस्टमाइज़ करें। कस्टमाइज़ करने के लिए |
चयन बोलें | निर्दिष्ट कीबोर्ड शॉर्टकट को दबाने पर Mac से चुना गया टेक्स्ट बुलवाएँ। अपने Mac को स्क्रीन पर दिखाई देने वाला टेक्स्ट बोलते हुए सुनें देखें। कस्टमाइज़ करने के लिए,
|
पॉइंटर के अंर्तगत आइटम बोलें | अपने Mac को पॉइंटर के तहत आइटम की पहचान करने दें। कस्टमाइज़ करने के लिए |
घोषणाएँ बोलें | अपने Mac को डायलॉग और अन्य घोषणाओं को घोषित करने और बोलने दें। अपने Mac को घोषणाएँ बोलते हुए सुनें देखें। कस्टमाइज़ करने के लिए, |
टाइपिंग फ़ीडबैक बोलें | आपके Mac को बोलकर बताने दें कि आपने क्या टाइप किया या किन कीज़ को दबाया। कस्टमाइज़ करने के लिए,
|
सिस्टम बोली भाषा | आप वह भाषा चुनें जिसका उपयोग आपका Mac टेक्स्ट और अलर्ट बोलने के लिए करता है, अगर सिस्टम भाषा से अलग है। |
सिस्टम वॉइस | टेक्स्ट और अलर्ट बोलने के लिए आवाज़ चुनें। आवाज़ की सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट करने के लिए नोट : वॉइस सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है। Apple सहायता आलेख VoiceOver द्वारा समर्थित भाषाएँ देखें। |
भाषाओं का पता लगाएँ | यदि आप एकाधिक भाषाओं में टेक्स्ट पढ़ते हैं, तो जब आपका Mac टेक्स्ट बोलने लगेगा तो वह ऑटोमैटिकली उनके बीच स्विच कर लेगा। जब यह विकल्प बंद होता है, तो टेक्स्ट आपके द्वारा निर्धारित की गई सिस्टम बोली भाषा (ऊपर) का उपयोग करके बोला जाता है। |
उच्चारण | अगर आपने “पढ़ें और बोलें” के लिए कस्टम उच्चारण निर्धारित किए हैं, तो उन्हें चालू या बंद करें। कस्टम उच्चारण संपादित करने के लिए |
आप “स्पीक चयन”,”पॉइंटर के तहत आइटम बोलें” और “टाइपिंग फ़ीडबैक बोलें” जैसे विकल्पों को तेज़ी से चालू या बंद करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट सेट कर सकते हैं। Apple मेनू पर क्लिक करें (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है), कीबोर्ड शॉर्टकट पर क्लिक करें, फिर ऐक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें। macOS कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करें देखें।
अगर आपका Mac उसके लिए बोलने के विकल्प सेट न होने पर भी बोलता है, तो हो सकता है कि आपने अनजाने में VoiceOver चालू किया हो, जो एक बिल्टइन स्क्रीन रीडर है और आपकी स्क्रीन पर मौजूद जानकारी को ज़ोर से बोलकर बताता है। VoiceOver को बंद करने के लिए, कमांड-F5 दबाएँ। यदि आपके Mac या Magic Keyboard में Touch ID है, तो आप कमांड की को दबाए रखें और इस दौरान तेज़ी से तीन बार Touch ID दबाएँ।