Mac पर जानकारी ऑटोफ़िल करने के लिए iCloud कीचेन सेटअप करें
iCloud कीचेन में आपकी वेबसाइट लॉगइन जानकारी और क्रेडिट कार्ड की जानकारी रखी जाती है, जिसका आप Safari में ऑटोफ़िल के साथ इस्तेमाल करते हैं और आपके वाई-फ़ाई नेटवर्क की जानकारी को आपके सभी Mac, iPhone, और iPad पर अप-टू-डेट रखती है।
iCloud कीचेन खाता सेटिंग्ज़ भी संग्रहित करता है, जिससे उस Mac पर अपने Apple खाते से साइन इन होने के दौरान, आपके सोशल मीडिया खातों को ऑटोमैटिकली अन्य Mac पर जोड़ा जा सकता है। इसी तरह, मेल, संपर्क, कैलेंडर, रिमाइंडर, नोट्स और संदेश के साथ आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले Exchange, Google और अन्य इंटरनेट खातों को भी ऑटोमैटिकली जोड़ा जा सकता है।
iCloud कीचेन में संग्रहित सभी चीज़ें सुरक्षित होती है—ये उद्योग के मानक एंक्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होती है। जब तक आप स्वीकृति नहीं देते, तब तक अन्य Mac, iPhone या iPad पर आपके iCloud कीचेन को सेटअप नहीं किया जा सकता है।
अपने Mac पर iCloud कीचेन सेटअप करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार के शीर्ष पर अपने नाम पर क्लिक करें।
अगर आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
iCloud पर क्लिक करें, पासवर्ड पर क्लिक करें, फिर “इस Mac को सिंक करें” चालू करें।
टू-फैक्टर प्रमाणीकरण सेटअप करने के लिए ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें, अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है।
आप iCloud कीचेन का उपयोग कर सकें इससे पहले आपको अपने Mac को पासवर्ड आवश्यक है पर सेट करना होगा।
iCloud कीचेन का उपयोग करने के लिए नए डिवाइस को स्वीकृति दें
यदि आप टू-फ़ैक्टर प्रमाणन का उपयोग करते हैं और पहले से ही किसी दूसरे डिवाइस पर iCloud किचेन सेटअप कर चुके हैं, तो आप अपने iCloud डेटा का उपयोग करने के लिए किसी भी नए डिवाइस को आसानी से स्वीकृत कर सकते हैं। नए डिवाइस पर, संकेत मिलने के बाद, उस डिवाइस का लॉगिन पासवर्ड या पासकोड दर्ज करें जिसमें पहले से ही iCloud किचेन का सेटअप किया गया है।
अपने iPhone या iPad पर iCloud कीचेन सेटअप करने की जानकारी के लिए iPhone या iPad की यूज़र गाइड देखें।
Safari में (या पासवर्ड ऐप के साथ) क्रेडिट कार्ड की जानकारी या खातों के नाम और पासवर्ड को हटाने पर, उन्हें आपके macOS कीचेन से और आपके iCloud कीचेन से हटा दिया जाता है।