Mac पर फ़ैमिली शेयरिंग ख़रीदारियों के लिए "ख़रीदने के लिए पूछें" चालू करें
परिवार के आयोजक के रूप में, आप 18 वर्ष से कम आयु के परिवार के सदस्यों से iTunes Store, App Store और Apple Books से ख़रीदारी या मुफ़्त डाउनलोड के लिए शेयर किए गए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से पहले अनुमति लेने की अपेक्षा कर सकते हैं। (देश या क्षेत्र के अनुसार आयु अलग-अलग हो सकती है।)
आप अपने ख़ुद के Mac, iPhone या iPad का उपयोग करके ये अनुरोध अनुमोदित कर सकते हैं। आप परिवार के अन्य वयस्क सदस्यों को माता-पिता या अभिभावक के रूप में भी निर्दिष्ट कर सकते हैं, ताकि वे अपने डिवाइस के उपयोग से इन अनुरोधों को स्वीकार कर सकें।
खरीदने के लिए पूछें को चालू या बंद करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में परिवार पर क्लिक करें।
यदि आप परिवार नहीं देखते हैं, तो फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप करें।
परिवार के उस सदस्य के नाम पर क्लिक करें जिसकी “ख़रीदने के लिए पूछें” सेटिंग्ज़ आप बदलना चाहते हैं, फिर साइडबार में “ख़रीदने के लिए पूछें” पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
“ख़रीदने के लिए पूछें चालू करें” पर क्लिक करें।
नोट : देश या क्षेत्र के अनुसार “ख़रीदने के लिए पूछें” प्रतिबंध अलग-अलग हो सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में, परिवार के आयोजक 18 वर्ष से कम आयु के परिवार के किसी भी सदस्य के लिए “ख़रीदने के लिए पूछें” चालू कर सकते हैं; 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए, यह डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होता है।
"ख़रीदने के लिए पूछें" बंद करने के लिए, “ख़रीदारी अनुमोदन आवश्यक है” को बंद करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
खरीदने के लिए पूछें वयस्कों के लिए उपलब्ध नहीं है। किसी वयस्क की ख़रीदारी के भुगतान रोकने के लिए, उस व्यक्ति को अपने फ़ैमिली शेयरिंग समूह से हटाएँ।
अन्य वयस्कों को खरीदने के लिए पूछें अनुरोधों को अनुमोदित करने दें
परिवार का आयोजक परिवार के किसी भी वयस्क सदस्य को माता-पिता या अभिभावक के रूप में निर्दिष्ट कर सकता है जो कि खरीदने के लिए पूछें अनुरोधों को अनुमोदित कर सकते हैं। परिवार समूह में सभी माता-पिता और अभिभावक अधिसूचना प्राप्त करते हैं, जब परिवार के बच्चे ऊपर बताए तरीके के अनुसार खरीदने के लिए पूछतें हैं और परिवार के शेयर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदारी शुरू करते है।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में परिवार पर क्लिक करें।
यदि आप परिवार नहीं देखते हैं, तो फ़ैमिली शेयरिंग सेटअप करें।
वयस्क परिवार के सदस्य के नाम पर क्लिक करें, फिर साइडबार में माता-पिता/अभिभावक पर क्लिक करें।
पेरेंट/अभिभावक के रूप में सेट करें को चालू करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
खरीदारी अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करें
अपने फ़ैमिली शेयरिंग समूह में माता-पिता या अभिभावक के रूप में, आप परिवार समूह के किसी बच्चे द्वारा अनुरोधित ख़रीदारी को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं।
अपने Mac पर, अपनी स्क्रीन के शीर्ष दाएँ कोने में ख़रीदारी अनुरोध सूचना पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से एक कार्य करें :
दिखाई देने वाले परिवार पॉप-अप विंडो में, स्वीकार करें या अस्वीकार करें पर क्लिक करें।
दिखाई देने वाले संदेश वार्तालाप में, “अनुरोध की समीक्षा करें” या विवरण देखें पर क्लिक करें, फिर स्वीकार करें या अस्वीकार करें पर क्लिक करें।
नोट : अनुरोध संदेश में दिखाई देता है यदि बच्चे ने iOS 16.2 या बाद के संस्करण वाले iPhone पर अनुरोध किया है और माता-पिता या अभिभावक के सभी Apple डिवाइस में macOS 13.1, iOS 16.2, iPadOS 16.2, watchOS 9.2 या बाद के संस्करण हैं।
Apple सहायता आलेख ख़रीदने के लिए पूछें के ज़रिए स्वीकृति दें कि बच्चे क्या ख़रीदें देखें।