
यदि Mac पर iCloud Drive में दस्तावेज़ के संस्करणों में भिन्नता हो
जब आप एक से अधिक डिवाइस का उपयोग करते हैं जो कि इंटरनेट से कनेक्ट नहीं हैं, तो iCloud Drive में संग्रहित समान दस्तावेज़ को संपादित करने के लिए विरोध हो सकता है। जैसे-जैसे डिवाइस ऑनलाइन होते हैं, वे iCloud Drive में आपके परिवर्तन को सहेजते हैं। जब आप दस्तावेज़ को देखते हैं, तो संदेश आपको उस दस्तावेज़ संस्करण को चुनने के लिए कहता है जो आप रखना चाहते हैं।
कॉन्फ़्लिक्ट रिज़ोल्यूशन डायलॉग में, दस्तावेज़ के प्रत्येक संस्करण को चुनें जिसे आप रखना चाहते हैं, फिर रखें पर क्लिक करें।
किसी संस्करण का प्रीव्यू करने के लिए, उसके आइकॉन पर डबल-क्लिक करें।
यदि आप एक से अधिक संस्करण रखते हैं, तो पहले संस्करण को छोड़कर प्रत्येक संस्करण के नाम में एक अलग संख्या जोड़ दी जाती है। उदाहरण के लिए, "सात आश्चर्य" के दो संस्करणों को "सात आश्चर्य" और "सात आश्चर्य 2" नाम दिया गया है।
जिन संस्करणों का आप चयन नहीं करते हैं, वे आपके सभी कंप्यूटर, iOS डिवाइस और iPadOS डिवाइस पर iCloud Drive से डिलीट कर दिए जाते हैं, जिनमें iCloud Drive चालू है।
यदि आप कई संस्करण रखते हैं लेकिन केवल एक ही चाहते हैं, तो संस्करण खोलें और परिवर्तनों को एक दस्तावेज़ में विलय कर दें।