Mac पर ऐप सूचनाएँ देखें
आपके Mac पर मौजूद कई ऐप्स आपको आगामी इवेंट, या रिमाइंडर, इनकमिंग कॉल, इत्यादि के बारे में जानकारी देने के लिए सूचनाओं का उपयोग करते हैं। सूचनाएँ स्क्रीन के शीर्ष-दाएँ कोने में थोड़े समय के लिए दिखाई देती हैं या वहाँ तब तक बनी रहती हैं जब तक कि आप उन्हें बंद नहीं कर देते।
अपने Mac पर पॉइंटर को सूचना पर मूव करें, फिर निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
सूचनाओं के स्टैक को विस्तारित करें या संक्षिप्त करें : यदि ऐप की सूचनाओं का समूह बनाया जाता है, तो एकाधिक सूचनाओं को स्टैक किया जाता है। स्टैक को विस्तारित करने और सभी सूचनाओं को दिखाने के लिए शीर्ष सूचना में कहीं पर भी क्लिक करें। स्टैक को संक्षिप्त करने के लिए “कम दिखाएँ” पर क्लिक करें।
क्रिया करें : किसी क्रिया पर क्लिक करें या विकल्पों पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए, समाचार ऐप की किसी सूचना में, स्टोरी पढ़ें पर क्लिक करें। या कैलेंडर ऐप की सूचना में, विकल्पों पर क्लिक करें, फिर स्नूज़ की अवधि चुनें।
अधिक विवरण देखें : ऐप में आइटम को खोलने के लिए सूचना पर क्लिक करें। यदि ऐप नाम के दाईं ओर तीर दिखाया गया है, तो सूचना में विवरण दिखाने के लिए तीर पर क्लिक करें।
ऐप की सूचना सेटिंग्ज़ को मौन करें, अनम्यूट करें, बंद करें या बदलें : यदि ऐप के नाम की दाईं ओर ऐरो दिखाई देता है, तो ऐरो पर क्लिक करें, फिर पर क्लिक करें।
जब आप सूचनाओं को म्यूट कर देते हैं, तो वे दिखाई नहीं जाती हैं और उनके आने पर आवाज़ नहीं होती है।
एकल सूचना साफ़ करें : पर क्लिक करें।
स्टैक में सभी सूचनाओं को साफ़ करें : स्टैक में शीर्ष सूचना के लिए के ऊपर पॉइंटर होल्ड करें, फिर “सभी साफ़ करें” पर क्लिक करें।
कुछ ऐप्स में, जब आप पहली बार इसे खोलते हैं तो आपसे पूछा जाता है कि इससे सूचनाएँ प्राप्त करना चाहते हैं या नही।
कैलेंडर या रिमाइंडर जैसे कुछ ऐप्स की सूचनाएँ समय संवेदी हो सकती हैं; होम जैसे अन्य ऐप्स की सूचनाएँ महत्वपूर्ण हो सकती हैं। पहली बार जब आपको समय-संवेदी या महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होती है, तो आपसे यह पूछा जाता है कि फ़ोकस सक्रिय होने पर इन सूचनाओं को अनुमति दी जाए या न दी जाए।
सूचना सेटिंग्ज़ में आपकी पसंद के आधार पर विकल्प सेट हो जाते हैं, जिसे आप किसी भी समय बदल सकते हैं। सूचना सेटिंग्ज़ देखें।
नुस्ख़ा : यदि आपको सभी सूचनाओं को मौन करके—या केवल कुछ को दिखाई देने की अनुमति देकर ध्यान भंग होने की संभावना को न्यूनतम करना चाहते हैं, तो फ़ोकस का उपयोग करें, जैसे कि डू नॉट डिस्टर्ब या वर्क। फ़ोकस सेटअप करें देखें।