Mac पर ऐप्स देखने और खोलने के लिए Launchpad का उपयोग करें
Launchpad आपके Mac का वह केंद्रीय स्थान है जहाँ आप अपने सभी ऐप्स देख सकते हैं और उन्हें तेज़ी से खोल सकते हैं।
Launchpad खोलें और बंद करें
Launchpad खोलें : Dock में पर क्लिक करें।
ऐप को खोले बिना Launchpad बंद करें : कहीं भी क्लिक करें (app पर एक्सेप्शन) या Esc दबाएँ।
Launchpad में ऐप्स खोलें और ढूँढें
अपने Mac पर, डॉक में पर क्लिक करें।
Launchpad के ऊपर खोज फ़ील्ड में उस ऐप का नाम टाइप करें जिसे आप ढूँढ रहे हैं।
ऐप खोलने के लिए उस पर क्लिक करें।
डाउनटाइम के दौरान या यदि आप स्क्रीन टाइम सेटिंग्ज़ में आपके द्वारा ऐप के लिए सेट की गई समय सीमा तक पहुँच जाते हैं, तो ऐप आइकॉन धुँधले हो जाते हैं और एक आवर-ग्लास आइकॉन दिखाया जाता है। स्क्रीन टाइम में डाउनटाइम प्रबंधित करें देखें।
Launchpad में नैविगेट करें
अपने Mac पर, डॉक में पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
दूसरे ऐप में मूव करें : ऐरो-की दबाएँ।
दूसरे पृष्ठ पर मूव करें : ट्रैकपैड पर बाएँ या दाएँ स्वाइप करें, कमांड-लेफ़्ट ऐरो या कमांड-राइट ऐरो दबाएँ या स्क्रीन के नीचे डॉट पर क्लिक करें।
ऐप फ़ोल्डर खोलें : फ़ोल्डर पर क्लिक करें या फ़ोल्डर पर नैविगेट करें और रिटर्न दबाएँ।
ऐप फ़ोल्डर बंद करें : ऐस्केप दबाएँ।
आपके द्वारा App Store से डाउनलोड किए जाने वाले गेम Launchpad के गेम फ़ोल्डर में जोड़ दिए जाते हैं। यदि आप ऐसे गेम कंट्रोलर का उपयोग करते हैं जो इसका समर्थन करता है, तो आप अपने कंट्रोलर का उपयोग करके गेम फ़ोल्डर को ऐक्सेस और नैविगेट कर सकते हैं। अपने Mac के साथ गेम कंट्रोलर का उपयोग करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए Apple सहायता आलेख वायरलेस गेम कंट्रोलर को अपने Apple डिवाइस से कनेक्ट करें देखें।
Launchpad में ऐप्स व्यवस्थित करें
अपने Mac पर, डॉक में पर क्लिक करें।
इनमें से कोई एक कार्य करें :
किसी ऐप को पृष्ठ पर मूव करें : उसी पृष्ठ पर किसी नए स्थान पर ऐप को ड्रैग करें।
किसी ऐप को दूसरे पृष्ठ पर मूव करें : ऐप को स्क्रीन के किनारे पर ले जाएँ, फिर मनचाहा पृष्ठ प्रदर्शित होने पर इसे छोड़ दें।
ऐप फ़ोल्डर बनाएँ : किसी ऐप को अन्य ऐप के ऊपर ड्रैग करें।
फ़ोल्डर का नाम बदलें : फ़ोल्डर खोलने के लिए उस पर क्लिक करें, उसके नाम पर क्लिक करें, फिर एक नया नाम दर्ज करें।
फ़ोल्डर में ऐप जोड़ें : ऐप को फ़ोल्डर पर ड्रैग करें।
फ़ोल्डर से ऐप हटाएँ : ऐप को फ़ोल्डर से बाहर ड्रैग करें।
Launchpad में ऐप्स शामिल करें
Launchpad से ऐप्स हटाएँ
अपने Mac पर, डॉक में पर क्लिक करें।
किसी ऐप को तब तक दबाए रखें जब तक सभी ऐप्स हिलने न लगें।
ऐप के डिलीट बटन पर क्लिक करें।
यदि डिलीट बटन दिखाया नहीं गया है, तो ऐप को Launchpad से हटाया नहीं जा सकता। इंटरनेट या डिस्क से ऐप्स इंस्टॉल या अनइंस्टॉल करें देखें।
नुस्ख़ा : आइटम को Dock में जोड़ने के लिए आप उसे Launchpad से ड्रैग कर सकते हैं। ऐप Dock और Launchpad में मौजूद होता है।