Mac के साथ SD या SDXC कार्ड का उपयोग करें
यदि आपके Mac में SD (सिक्योर डिजिटल) या SDXC (SD विस्तारित क्षमता) कार्ड स्लॉट है, तो आप डिजिटल कैमरे से छवियों को आयात करने या सूचनाओं को स्टोर करने के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
यदि कार्ड को डिजिटल कैमरे के माध्यम से स्वरूपित किया गया है, तो कार्ड को अपने Mac में डालने से कैमरे को अपने Mac से कनेक्ट करने के समान ही क्रिया होती है।
SD कार्ड डालें : कार्ड के धातु के हिस्से को नीचे और कंप्यूटर की की ओर रखते हुए, कार्ड को स्लॉट में डालें।
नोट : यदि आप Mac लैपटॉप का उपयोग Apple Silicon के साथ macOS 13.3 या बाद के संस्करण के साथ कर रहे हैं , आपको अपने Mac से कनेक्ट होने वाले नए SD कार्ड को स्वीकृत करना होगा। अपने Mac से ऐक्सेसरी कनेक्ट करें देखें।
SD कार्ड बाहर निकालें: Finder विंडो के साइडबार में, कार्ड को चुनें, फिर फ़ाइल > बाहर निकालें चुनें। कार्ड के आइकॉन को साइडबार से गायब होने के बाद में, स्लॉट में से कार्ड हटाएँ।
यदि आप संदेश देखते हैं कि कार्ड को संशोधित नहीं किया जा सकता है तो : हो सकता है कि कार्ड के साइड में स्थित स्लाइडर लॉक किया गया हो। कार्ड को हटाएँ, स्लाइडर को अनलॉक की स्थिति में मूव करें, फिर कार्ड को दुबारा डालें।
Apple सहायता आलेख अपने Mac पर मौजूद SD और SDXC कार्ड स्लॉट का उपयोग करें देखें।