
Mac पर तिथि, समय इत्यादि के डिस्प्ले का तरीक़ा बदलें
आप Finder विंडो और ऐप्स, जैसे Mail, में तिथि, समय, संख्या और मुद्राओं को प्रदर्शित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले स्वरूपों को बदल सकते हैं।
अपने Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्यपर क्लिक करें, फिर दाईं ओर भाषा और क्षेत्र पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
क्षेत्र के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर क्षेत्र के तिथि, समय, संख्या और अन्य फ़ॉर्मैट का उपयोग करने के लिए भौगोलिक क्षेत्र चुनें।
दिखाई देने वाले फ़ॉर्मैट चुने हुए क्षेत्र और भाषा पर निर्भर करते हैं। अपने Mac पर उपयोग होने वाली भाषा को बदलें देखें।
फ़ॉर्मैट कस्टमाइज़ करने के लिए इनमें से कोई एक करें :
कैलेंडर: तिथियों और समय को प्रदर्शित करने के लिए कैलेंडर का प्रकार चुनें।
तापमान : पसंदीदा तापमान फ़ॉर्मैट चुनें, जैसे कि सेल्सियस।
माप प्रणाली : पसंदीदा माप प्रणाली चुनें, जैसे कि मेट्रिक।
सप्ताह का पहला दिन : सप्ताह का पहला दिन चुनें।
तिथि फ़ॉर्मैट : तिथि फ़ॉर्मैट जैसे कि दिन, फिर माह, फिर वर्ष चुनें।
संख्या फ़ॉर्मैट : संख्याओं के लिए फ़ॉर्मैट चुनें, जैसे कि जब अर्द्धविराम दिखाई देता है।
सूची सॉर्ट क्रम : नामों के लिए सॉर्ट क्रम चुनें। यह विकल्प केवल कुछ प्राथमिक भाषाओं के लिए उपलब्ध है।
संबोधन का प्रकार : अपने डिवाइस को अधिक व्यक्तिगत बनाने के लिए अपना पसंदीदा संबोधन (स्त्रीलिंग, पुल्लिंग या नपुंसक लिंग) चुने। “सभी ऐप्लिकेशन के साथ शेयर करें” चालू करें ताकि सभी ऐप्स यह वैयक्तिकृत करें कि वे आपको कैसे संबोधित करें। ये विकल्प इन समर्थित भाषाओं के लिए उपलब्ध हैं।
नुस्ख़ा : यदि आपको मेनू बार में तिथि दिखाना चाहते हैं, तो कंट्रोल सेंटर सेटिंग्ज़ खोलें, दाईं ओर केवल मेनू बार पर जाएँ (आपको स्क्रोल करना पड़ सकता है), घड़ी विकल्प पर क्लिक करें, फिर “तिथि दिखाएँ” के आगे पॉप-अप मेनू से कोई विकल्प चुनें। यह बदलने के लिए कि समय मेनू बार में कैसे दिखाया जाता है, “24-घंटे की घड़ी उपयोग करें” चालू करें।