
Mac पर डिस्क के प्रकार जिन्हें आप Time Machine के साथ उपयोग कर सकते हैं
आप Time Machine का उपयोग AirPort Time Capsule के साथ, नेटवर्क से अटैच किए गए स्टोरेज (NAS) डिवाइस के साथ जो सर्वर मैसेज ब्लॉक (SMB) या Apple फ़ाइलिंग प्रोटोकॉल (AFP) पर Time Machine का समर्थन करता है या सीधे अपने Mac से कनेक्टेड बाहरी स्टोरेज डिवाइस (जैसे कि USB या Thunderbolt ड्राइव) के साथ कर सकते हैं। यदि डिस्क में विभाजन हैं, तो आप अपने बैकअप डिस्क के लिए किसी एक विभाजन का उपयोग कर सकते हैं।
नुस्ख़ा : यदि SMB और AFP के बीच चुनने का विकल्प दिया जाए, तो अपनी बाहरी बैकअप डिस्क पर बैकअप लेने के लिए SMB का उपयोग करें।
Time Machine किसी iPhone, iPad, या iPod पर या Windows के लिए स्वरूपित की गई डिस्क पर बैकअप नहीं बना सकती। यदि आप Windows के लिए स्वरूपित की गई डिस्क को कनेक्ट करते हैं, तो उसे Mac स्वरूप पर पुन: स्वरूपित करके (सभी डेटा पूर्ण रूप से निकालकर) बैकअप डिस्क के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
APFS या APFS एन्क्रिप्टेड डिस्क Time Machine बैकअप डिस्क का पसंदीदा फ़ॉर्मैट है। यदि आप नई बैकअप डिस्क चुनते हैं जिसे APFS डिस्क के तौर पर पहले से फ़ॉर्मैट नहीं किया गया है, तो आपको इसे मिटाने और फिर से फ़ॉर्मैट करने का विकल्प मिलता है। यदि डिस्क Mac OS एक्सटेंडेड फ़ॉर्मैट डिस्क है जिसमें मौजूदा Time Machine बैकअप शामिल है तो आपसे डिस्क को मिटाने और फिर से फ़ॉर्मैट करने के लिए नहीं पूछा जाता है।
नोट : संपूर्ण APFS वॉल्यूम को Time Machine बैकअप के लिए आरक्षित किया गया है। यदि आप उसी भौतिक डिवाइस पर Time Machine बैकअप के अतिरिक्त फ़ाइलें संग्रहित करना चाहते हैं, तो डिस्क पर अतिरिक्त APFS वॉल्यूम बनाने के लिए डिस्क यूटिलिटी का उपयोग करें। फिर दो वॉल्यूम उपलब्ध स्पेस शेयर करते हैं।
Time Machine अभी भी Mac OS एक्सटेंडेड फ़ॉर्मैट (जर्नल्ड), Mac OS एक्सटेंडेड (केस-संवेदी, जर्नल्ड) और Xsan फ़ॉर्मैटेड डिस्क पर बैकअप का समर्थन करती है।
यदि डिस्क में मास्टर बूट रिकॉर्ड (MBR) विभाजन प्रकार समर्थित है, तो हो सकता है कि कुछ विभाजन Time Machine के साथ उपयोग के लिए उपलब्ध न हों।
यदि आपका नेटवर्क सर्वर या NAS डिवाइस Time Machine Bonjour सूचनाओं का समर्थन करता है, तो आप Time Machine बैकअप का सेटअप कर सकते हैं, भले ही आप सर्वर से कनेक्ट न हों। यदि आपका सर्वर Time Machine Bonjour सूचनाओं का समर्थन नहीं करता है, तब भी आप SMB का उपयोग करते हुए सर्वर से कनेक्ट करके और फिर माउंटेड नेटवर्क डिस्क को चुन कर इसे Time Machine गंतव्य के रूप में सेटअप कर सकते हैं। जब आप Time Machine सेटिंग्ज़ में नेटवर्क डिस्क को सेटअप करते हैं, तो बैकअप लेने के समय या डेटा को रीस्टोर करने के समय Time Machine ऑटोमैटिकली डिस्क से रीकनेक्ट हो जाती है।
यदि आपकी बैकअप डिस्क नेटवर्क पर है, तो नेटवर्क सर्वर SMB फ़ाइल शेयरिंग का उपयोग कर सकता है। (जब आप Time Machine सेटअप करें, तो आपके Mac को SMB सर्वर से कनेक्ट होना चाहिए।) जब आप Time Machine सेटिंग्ज़ में नेटवर्क डिस्क चुन लेते हैं, तो बैकअप लेने के समय या डेटा को रीस्टोर करने के समय Time Machine ऑटोमैटिकली डिस्क से कनेक्ट हो जाती है।
नोट : कुछ नेटवर्क डिस्क जो कि Apple के अलावा अन्य निर्माताओं से प्राप्त होती हैं, Time Machine को समर्थित नहीं करती हैं। यदि डिस्क Time Machine बैकअप के लिए उपलब्ध डिवाइस की सूची में नहीं दिखती है, तो डिस्क निर्माता से संपर्क करें।