यदि आपका Mac डिस्प्ले सही नहीं दिखता
यदि आपके Mac डिस्प्ले पर छवि सही नहीं दिखती है, तो इनमें से एक या अधिक सुझावों को आज़माएँ।
यदि आपका डिस्प्ले काला या धुँधला है : अपने डिस्प्ले के ब्राइटनेस को समायोजित करने का प्रयास करें।
यदि छवियाँ अधिक बड़ी या अधिक छोटी हैं : डिस्प्ले के रिज़ोल्यूशन समायोजित करने का प्रयास करें।
यदि रंग सही नहीं लगता : आपके डिस्प्ले के लिए डिज़ाइन किया गया डिस्प्ले प्रोफ़ाइल के उपयोग करने का प्रयास करें। उदाहरण के लिए, यदि आप Thunderbolt डिस्प्ले का उपयोग करते हैं, तो Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में डिस्प्ले पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।) दाईं ओर “रंग प्रोफ़ाइल” के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर Thunderbolt डिस्प्ले चुने। यदि इससे काम नहीं बनता, डिस्प्ले को कैलब्रेट करने का प्रयास करें।
यदि आपका डिस्प्ले धुंधला है : यह सुनिश्चित करें कि आपका Mac उस डिस्प्ले को डिटेक्ट क्या है। Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर डिस्प्ले पर क्लिक करें।
मेरे लिए डिस्प्ले सेटिंग्ज़ खोलें
“डिस्प्ले पहचानें” बटन देखने के लिए ऑप्शन “की” को दबाएँ। फिर डिस्प्ले को पहचानने के लिए बटन पर क्लिक करें।
यदि डिस्प्ले में झिलमिलाहट है : यह सुनिश्चित करें कि आपका Mac और डिस्प्ले एक दूसरे से अच्छी गुणवत्ता वाली केबल और अडैप्टर के साथ कनेक्टेड है। ये हो सकता है कि आप आस पास के पॉवर लाइन, फ्लूअरेसन्ट लाइट, रेडियो, माइक्रोवेव ओवन, अन्य कंप्यूटर या किसी अन्य विद्युत डिवाइस द्वारा हस्तक्षेप का अनुभव करना पड़ रहा हो। अपने आस-पास के इलेक्ट्रिकल डिवाइस को या अपने Mac और डिस्प्ले को मूव करने की कोशिश करें।
यदि आप अपने फ़्लैट-पैनल या Mac लैपटॉप स्क्रीन पर चमकता हुआ या काला धब्बा देखते हैं : आपके डिस्प्ले में पिक्सेल असंगति हो सकती हैं। यदि आपको लगता है कि आपके Apple डिस्प्ले में उच्च संख्या में विसंगतियाँ हैं, तो सेवा के लिए Apple या Apple अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें। अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा या अप्रामाणिक Apple पार्ट का उपयोग करके की गई मरम्मत से डिवाइस की सुरक्षा और कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है।
यदि इन समाधानों में से कोई भी काम नहीं करता है : यदि आपके पास Apple डिस्प्ले है और आप समस्या को हल नहीं कर पा रहे हैं, तो सेवा के लिए Apple या किसी Apple अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें। अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा या अप्रामाणिक Apple पार्ट का उपयोग करके की गई मरम्मत से डिवाइस की सुरक्षा और कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है।