Mac पर गिगाबिट इथरनेट का उपयोग करें
यदि आपका Mac इसका समर्थन करता है तो आप गीगाबिट ईथरनेट का उपयोग कर सकते हैं, जिसके लिए विशेष गिगाबिट ईथरनेट केबल की आवश्यकता होती है।
यदि आपके पास गिगाबिट ईथरनेट केबल नहीं है, तब भी आप अपने कंप्यूटर की ईथरनेट गति ऐडजस्ट करके गीगाबिट ईथरनेट नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं।
नोट : अपनी नेटवर्क सेटिंग बदलना आपके कंप्यूटर से आपके नेटवर्क के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके को प्रभावित करता है। जब तक कि आपके नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर ने आपको विशिष्ट सेटिंग्ज़ न दी हों, तब तक स्वचालित सेटिंग्ज़ का उपयोग करें। ग़लत सेटिंग दर्ज करना नेटवर्क कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकता है।
अपने Mac पर Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में नेटवर्क पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
दाईं ओर ईथरनेट सेवा पर क्लिक करें, फिर विवरण पर क्लिक करें।
हार्डवेयर पर क्लिक करें।
कॉन्फ़िगर पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू से स्वयं चुनें।
गति पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू से गति चुनें।
आप डुप्लेक्स और अधिकतम ट्रांसमिशन यूनिट (MTU) सेटिंग्ज़ ऐडजस्ट कर सकते हैं। नेटवर्क के लिए विशिष्ट सेटिंग्ज़ हेतु अपने नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर से जाँचें।