
Mac पर DHCP या मैन्युअल IP पता चुनें
इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) पता एक संख्या है, जो कि इंटरनेट या नेटवर्क पर हर एक कंप्यूटर को पहचानता है। जब आप इंटरनेट या IP नेटवर्क से कनेक्ट करते हैं, तो आपके कंप्यूटर को IP पते की आवश्यकता होती है।
आपका IP पता दो मुख्य तरीकों से प्रदान किया जा सकता है :
स्वचालित : आपके कंप्यूटर को डायनेमिक होस्ट कॉन्फ़िगरेशन प्रोटोकॉल (DHCP) का उपयोग कर एक पता निर्धारित किया गया है।
स्वयं : आपका ISP या नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर आपको IP पता देता है और आप इसे नेटवर्क सेटिंग्ज़ में दर्ज करते हैं।
अपने IP पते को दर्ज करने के लिए इन चरणों का पालन करें या इसे ऑटोमैटिकली निर्धारित होने दें।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में नेटवर्कपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
दाईं ओर उस नेटवर्क कनेक्शन पर क्लिक करें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं, फिर विवरण पर क्लिक करें।
TCP/IP पर क्लिक करें।
IPv4 कॉन्फ़िगर करें पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर विकल्प चुनें:
यदि आपका पता ऑटोमैटिकली निर्धारित किया जाता है, तो "DHCP का उपयोग करते हुए" चुनें।
यदि आपके ISP या ऐडमिनिस्ट्रेटर ने आपको IP पता दिया है, तो “स्वयं” चुनें, फिर IP एड्रेस फ़ील्ड में पता डालें। यदि आपका ISP आपको अतिरिक्त जानकारी देता है जैसे सबनेट मास्क और राउटर, तो वे मान लेबल वाले फ़ील्ड में दर्ज करें।
यदि आपने DNS सर्वर पता प्राप्त किया है, तो DNS पर क्लिक करें, DNS सर्वर की सूची के नीचे जोड़ें बटन
पर क्लिक करें, फिर पता दर्ज करें।
नोट : अधिकतर IP पते IPv4 पते होते हैं, जो तीन बिंदुओं से अलग किए गए संख्याओं की श्रृंखला की तरह दिखते हैं, इस प्रकार से : 123.45.67.89. यदि आपको IP पता प्राप्त हुआ है जो नंबर और लेटर की लंबी श्रृंखला है, जिसे सात कॉलन (उदाहरण के लिए, fa80:0000:0000:0123:0203:93ee:ef5b:44a0) से विभाजित किया गया है, तो यह अलग प्रकार का IP पता है जिसे IPv6 कहा जाता है। IPv6 पता डालने के लिए, IPv6 कॉन्फ़िगर करें पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, मैनुअली चुनें, फिर अपना IPv6 पता दर्ज करें।