PPPoE का उपयोग करके अपना Mac इंटरनेट से कनेक्ट करें
यदि आप इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए DSL या केबल मॉडम का उपयोग करते हैं और आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) ईथरनेट पर पॉइंट-टू-पॉइंट प्रोटोकॉल (PPPoE) का उपयोग करता है, तो आपको एक नई नेटवर्क सर्विस बनानी होगी और अपने ISP से प्राप्त जानकारी दर्ज करनी होगी।
शुरू करने से पहले
सुनिश्चित करें कि मॉडम चालू है और आपके ISP के निर्देशों के अनुसार आपके कंप्यूटर से कनेक्ट है।
अपना खाता नाम और अपने ISP से प्राप्त अन्य जानकारी अपने पास रखें।
PPPoE नेटवर्क सर्विस सेटअप करें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में नेटवर्क पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
क्रिया पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर “सेवा जोड़ें” चुनें।
इंटरफ़ेस पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर PPPoE चुनें।
ईथरनेट पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर PPPoE सेवा के लिए इंटरफ़ेस चुनें : यदि आप वायर्ड नेटवर्क से कनेक्ट कर रहे हैं तो ईथरनेट इंटरफ़ेस चुनें या यदि आप वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट कर रहे हैं तो वाई-फ़ाई चुनें।
सेवा नाम फ़ील्ड में PPPoE सेवा का नाम दर्ज करें, फिर “बनाएँ” पर क्लिक करें।
नेटवर्क सेवा सूची में, अभी-अभी बनाई गई नई PPPoE सेवा चुनें, फिर विवरण बटन पर क्लिक करें।
PPPoE सेवा नाम और खाता नाम दर्ज करें।
“पासवर्ड याद रखें” को चालू करें, फिर पासवर्ड दर्ज करें।
यदि आपको IPv4, IPv6 या राउटर सेटिंग्ज़ प्राप्त हुई हैं, तो साइडबार में TCP/IP पर क्लिक करें, “IPv4 को कॉन्फ़िगर करें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, “मैनुअली” चुनें, फिर आपको प्राप्त हुईं सेटिंग्ज़ दर्ज करें।
यदि आपको DNS सर्वर या खोज डोमेन सेटिंग्ज़ प्राप्त हुई हैं, तो साइडबार में DNS पर क्लिक करें, फिर आपको प्राप्त हुई जानकारी दर्ज करें।
यदि आपको WINS (विंडोज़ इंटरनेट नाम सेवा) सेटिंग्ज़ प्राप्त हुई हैं, तो साइडबार में WINS पर क्लिक करें, फिर आपको प्राप्त हुई जानकारी दर्ज करें।
यदि आपको प्रॉक्सी सर्वर सेटिंग्ज़ प्राप्त हुई हैं, तो साइडबार में प्रॉक्सी पर क्लिक करें, फिर आपको प्राप्त हुई जानकारी दर्ज करें।
साइडबार में PPP पर क्लिक करें, फिर आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध विकल्पों को चालू या बंद करें।
OK पर क्लिक करें।