Mac पर यूज़र के बीच जल्दी से स्विच करें
यदि आपके Mac में एकाधिक यूज़र हैं, तो ऐडमिनिस्ट्रेटर फ़ास्ट यूज़र स्विचिंग चालू कर सकता है, जिससे एक ही समय में एक से अधिक यूज़र लॉगइन होने पर आप खातों के बीच तेज़ी से स्विच कर सकते हैं।
मेनू बार में फ़ास्ट यूज़र स्विचिंग दिखाएँ
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
दाईं ओर तेज़ी से यूज़र स्विच करें पर जाएँ, मेनू बार में दिखाएँ के पास पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
कंट्रोल सेंटर में फ़ास्ट यूज़र स्विचिंग दिखाएँ
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)
दाईं ओर में तेज़ यूज़र स्विचिंग पर जाएँ, फिर कंट्रोल सेंटर में “दिखाएँ” चालू करें।
मेनू बार का उपयोग करते हुए खाते स्विच करें
अपने Mac पर, मेनू बार में तेज़ यूज़र स्विचिंग मेनू पर क्लिक करें और तब अपना यूजरनेम या आइकॉन चुनें।
तेज़ यूज़र स्विचिंग मेनू स्क्रीन के ऊपर-दाएँ कोने में होता है और यह एक यूजर आइकॉन की तरह दिखाई पड़ता है या यह मौजूदा यूज़र का नाम दिखाता है, जो कंट्रोल सेंटर में मौजूद सेटिंग्ज़ पर निर्भर करता है।
अपना पासवर्ड दर्ज करें फिर वापस जाएँ दबाएँ।
Touch ID का उपयोग करके खाते स्विच करें
जब दो या अधिक यूज़र एक ही समय पर लॉगइन होते हैं, तो आप Touch ID का उपयोग करते हुए यूज़र के बीच तेज़ी से स्विच कर सकते हैं। Touch ID को सेटअप करने के लिए Touch ID का उपयोग करें।
यदि आपके Mac में Touch Bar है : अपनी उँगली Touch ID पर तब तक रखे रहें जब तक कि “[आपका नाम] दिखने तक में Touch ID दबाए रखें” दिखाई नहीं देता है, फिर इसके क्लिक होने तक Touch ID को दबाएँ।
यदि आपके Mac या Magic Keyboard में केवल Touch ID है (Touch Bar नहीं है) : इसके क्लिक होने तक Touch ID को दबाएँ।
कंट्रोल सेंटर का उपयोग करते हुए खाते स्विच करें
अपने Mac पर, मेनू बार में कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें, यूज़र आइकॉन या नाम पर क्लिक करें, फिर अपना यूज़र नाम चुनें।
अगर कंट्रोल सेंटर में तेज़ यूज़र स्विचिंग आइकॉन दिखाई नहीं देता है, तो Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में कंट्रोल सेंटर पर क्लिक करें, फिर दाईं ओर कंट्रोल सेंटर में दिखाएँ को चालू करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना होगा।)