
अपने Mac कीबोर्ड की बैकलाइटिंग चालू या बंद करें
यदि आपके Mac लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड है, तो आप मैन्युअल रूप से बैकलाइटिंग के स्तर को ऐडजस्ट कर सकते हैं या इसे बंद कर सकते हैं, या ऑटोमैटिकली ऐसा करने के लिए विकल्प सेट कर सकते हैं।
कीबोर्ड बैकलाइटिंग को मैनुअली ऐडजस्ट करें या उसे बंद करें
निम्न में से एक कार्य करें :
सभी Mac कंप्यूटर पर : Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्डपर क्लिक करें (हो सकता है कि आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े)। चमक ऐडजस्ट करने के लिए “कीबोर्ड चमक” स्लाइडर को ड्रैग करें। बैकलाइटिंग बंद करने के लिए इसे पूरी तरह बाईं ओर ड्रैग करें।
यदि आपके Mac में कीबोर्ड ब्राइटनेस कीज़ हैं : कीबोर्ड पर “ब्राइटनेस बढ़ाएँ” “की”
या “ब्राइटनेस घटाएँ” “की”
दबाएँ। बैकलाइटिंग को बंद करने के लिए
दबाए रखें।
यदि आपके Mac में Touch Bar है : Touch Bar में, Control Strip विस्तारित करें, फिर
या
पर टैप करें। बैकलाइटिंग को बंद करने के लिए
को दबाए रखें।
यदि आपने मेनू बार में कीबोर्ड ब्राइटनेस जोड़ी है : मेनू बार में
या
क्लिक करें, फिर चमक बढ़ाने या घटाने के लिए स्लाइडर ड्रैग करें। यदि आपको
या
नहीं दिखाई देता है, तो आप उसे जोड़ सकते हैं। Control Strip को कस्टमाइज़ करें देखें।
यदि आपने कंट्रोल सेंटर में कीबोर्ड ब्राइटनेस जोड़ी है : मेनू बार में
पर क्लिक करें,
पर क्लिक करें, फिर ब्राइटनेस बढ़ाने या घटाने के लिए स्लाइडर को ड्रैग करें। यदि आपको
नहीं दिखाई देता है, तो आप उसे जोड़ सकते हैं। Control Strip को कस्टमाइज़ करें देखें।
निम्न प्रकाश की स्थितियों में बैकलाइटिंग को ऑटोमैटिकली ऐडजस्ट करें
Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्डपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“कम रोशनी में कीबोर्ड ब्राइटनेस ऐडजस्ट करें” चालू करें
निष्क्रिय रहने की अवधि के बाद ऑटोमैटिकली बैकलाइटिंग बंद करें
Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में कीबोर्डपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“निष्क्रियता के बाद कीबोर्ड बैकलाइट बंद करें” के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई समय चुनें।
नुस्ख़ा : प्रकाश सेंसर आपके कंप्यूटर के शीर्ष पर कैमरे के पास स्थित है; सुनिश्चित करें कि जब आप निम्न प्रकाश की स्थितियों में अपने Mac का उपयोग करते हैं, तब वह हिस्सा ढका हुआ न हो।