
यदि आपका Mac धीरे कार्य कर रहा है
यदि आप पाते हैं कि आपका Mac धीरे कार्य रहा है, तो कई संभावित कारण हैं जिन्हें आप जाँच सकते हैं।
आपके कंप्यूटर की स्टार्टअप डिस्क में पर्याप्त ख़ाली डिस्क स्पेस नहीं हो सकता है। डिस्क में जगह उपलब्ध कराने के लिए, आप फ़ाइल को दूसरी डिस्क या बाहरी स्टोरेज डिवाइस में ले जा सकते हैं, फिर स्टार्ट अप डिस्क पर उन फ़ाइल को डिलीट कर दें जिनकी आवश्यकता आपको नहीं है। macOS से आपको क्लाउड में फ़ाइल संग्रहित करने और जिन फ़ाइल की आपको आवश्यकता नहीं है, उन्हें पहचानकर स्टोरेज ऑप्टिमाइज़ करने में भी सहायता होती है। Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में सामान्यपर क्लिक करें (हो सकता है कि आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े)। दाईं ओर स्टोरेज पर क्लिक करें, फिर स्टोरेज अनुशंसा पर क्लिक करें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं।
आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे ऐप को आपके Mac से आसानी से उपलब्ध होने वाली मेमोरी की अपेक्षा अधिक मेमोरी की आवश्यकता हो सकती है। आपका Mac और ऐप्स कितनी मेमोरी उपयोग कर रहे हैं, यह देखने के लिए आप ऐक्टिविटी मॉनिटर का उपयोग कर सकते हैं। ऐक्टिविटी मॉनिटर में मेमोरी उपयोग देखें देखें। ऐप की सिस्टम आवश्यकताएँ ढूँढने के लिए ऐप के साथ आने वाले दस्तावेज़ भी देखें।
कोई भी ऐप बंद करें जो आपके Mac के अनुकूल नहीं है। उदाहरण के लिए, किसी ऐप को एक अलग प्रोसेसर या ग्राफ़िक्स कार्ड की आवश्यकता हो सकती है। ऐप की सिस्टम आवश्यकता के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए ऐप के साथ आने वाले दस्तावेज़ देखें।
यह देखने के लिए कि आपके कंप्यूटर में कौन-सा प्रोसेसर है, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्यपर क्लिक करें, फिर दाईं ओर परिचय पर क्लिक करें।
यह देखने के लिए आपके कंप्यूटर में कौन-सा ग्राफ़िक्स कार्ड है, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में सामान्यपर क्लिक करें। दाईं ओर परिचय पर क्लिक करें, फिर सिस्टम रिपोर्ट पर क्लिक करें। आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल किए गए ग्राफ़िक्स कार्ड का नाम देखने के लिए ग्राफ़िक्स/डिस्प्ले पर क्लिक करें।
उन ऐप्स को छोड़ें जिनका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं।
यदि आपको अपनी डिस्क के साथ समस्या आ रही है, तो किसी भी समस्या को सत्यापित करने और उसका परीक्षण करने और उसे ठीक करने के लिए डिस्क यूटिलिटी का उपयोग करें।