
Windows कंप्यूटर द्वारा Mac से कनेक्ट करें
यदि आप अपने Mac पर फ़ाइल शेयरिंग को चालू करते हैं, तो Windows कंप्यूटर का उपयोग करने वाले लोग आपके कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं।
अपने Mac पर फ़ाइल शेयरिंग चालू करें और Windows यूज़र के साथ फ़ाइलें साझा करने के लिए इसे सेटअप करें।
Windows शेयरिंग के लिए अपने Mac पर उपयोग किए जा रहे यूज़र खाते के लिए नाम और पासवर्ड तैयार रखें।
Windows कंप्यूटर पर, फ़ाइल एक्सप्लोरर खोलें, नेटवर्क पर क्लिक करें, और उस Mac को ढूँढें जिससे आप कनेक्ट करना चाहते हैं।
Mac पर डबल-क्लिक करें, फिर यूज़र खाते के लिए खाता नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
Mac नेटवर्क पर है यह दिखाने में Windows कंप्यूटर को कुछ समय लग सकता है।
यदि यूज़र आपके द्वारा निर्दिष्ट यूज़र खाते का उपयोग करते हुए Windows कंप्यूटर द्वारा Mac से कनेक्ट नहीं कर सकते, तो आप यूज़र और समूह सेटिंग्ज़ में उस खाते के लिए पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। अपना Mac लॉगइन पासवर्ड रीसेट करें देखें।
एक बार यूज़र के Mac से कनेक्ट हो जाने के बाद, उनके पास Windows शेयरिंग के लिए उपयोग किए जा रहे होम फ़ोल्डर के सभी फ़ोल्डर का ऐक्सेस होता है, साथ ही साथ अन्य किसी फ़ोल्डर और वॉल्यूम का भी ऐक्सेस होता है जिनके लिए उन्हें अनुमति दी गई थी।