
Mac पर यूज़र या समूह डिलीट करें
यदि आप ऐडमिनिस्ट्रेटर हैं, तो आप उन यूज़र को हटा सकते हैं जिन्हें आप अब अपने Mac तक पहुंच नहीं रखना चाहते हैं। आप उन समूहों को भी डिलीट कर सकते हैं जिन्हें आप नहीं चाहते हैं।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम प्राथमिकता चुनें, फिर यूज़र और समूहपर क्लिक करें।
मेरे लिए यूज़र और समूह प्राथमिकता खोलें
निचले बाएँ कोने में मौजूद लॉक यदि अनलॉक
है, तो इस पर क्लिक करें, ताकि यह प्राथमिकता पेन को अनलॉक करे।
उस यूज़र या समूह का चयन करें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं और तब यूज़र की सूची ने नीचे हटाएँ बटन पर क्लिक करें
(यह एक माइनस बटन की तरह दिखाई पड़ता है)।
अगर दूसरे यूज़र इस Mac में अभी लॉग इन हैं, तो आप उन्हें नहीं चुन सकते।
निम्न में से कोई एक करें :
होम फ़ोल्डर को डिस्क छवि के रूप में सहेजें : "डिस्क छवि में होम फ़ोल्डर सहेजें" चुनें । यह सभी यूज़र के दस्तावेज़ और जानकारी को आर्काइव करता है ताकि यूज़र को बाद में अगर आवश्यक हो तो पुनर्स्थापित किया जा सके। डिस्क छवि / यूज़र / हटाए गए यूज़र / में सहेजी गई है।
उपयोगकर्ता के होम फ़ोल्डर को इस प्रकार से छोड़ें: "होम फ़ोल्डर में परिवर्तन न करें" चुनें । यूज़र के दस्तावेज़ और जानकारी रहती हैं और यदि आवश्यक हो तो उपयोगकर्ता को फिर से पुनर्स्थापित किया जा सकता है। होम फ़ोल्डर /Users/ में बना रहता है।
कंप्यूटर से यूज़र के होम फ़ोल्डर को हटाएँ : "होम फ़ोल्डर डिलीट करें" चुनें। यूज़र जानकारी हटा दी जाती है और संग्रहण स्पेस मुक्त हो जाता है।
किसी शेयरिंग-यूज़र या समूह को हटाएँ : ठीक पर क्लिक करें।
शेयरिंग-उपयोगकर्ता के पास कोई होम फ़ोल्डर नहीं है।
यूज़र डिलीट करें पर क्लिक करें।
यदि आप यूज़र के होम फ़ोल्डर को डिलीट नहीं करते हैं, तो आप यूज़र और होम फ़ोल्डर के कॉन्टेंट को पुनर्स्थापित कर सकतें हैं।