
लक्ष्य डिस्क मोड का उपयोग करके दो Mac कंप्यूटर के बीच फ़ाइलें स्थानांतरित करें
आप Intel आधारित Mac को दूसरे Mac से कनेक्ट कर सकते हैं, ताकि Intel आधारित Mac एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के तौर पर दिखाई दे — जिसे टार्गेट डिस्क मोड के नाम से जाना जाता है। फिर आप Mac कंप्यूटर के बीच फ़ाइल ट्रांसफ़र कर सकते हैं।
आप Apple silicon वाले Mac को macOS रिकवरी में शुरू करके Apple silicon वाले Mac और अन्य कनेक्टेड Mac के बीच फ़ाइलें भी ट्रांसफ़र कर सकते हैं। Apple silicon वाले Mac और दूसरे Mac के बीच फ़ाइल ट्रांसफ़र करें देखें।
नुस्ख़ा : आप एक Mac से दूसरे Mac में आइटम ट्रांसफ़र करने के सुविधाजनक तरीक़े के रूप में AirDrop का इस्तेमाल कर सकते हैं, ख़ास तौर पर यदि आपको आइटमों की छोटी संख्या को ट्रांसफ़र करना है।
दो कंप्यूटर को USB, USB-C या Thunderbolt केबल से कनेक्ट करें।
नोट : यदि किसी भी एक कंप्यूटर में macOS 11 या बाद का संस्करण इंस्टॉल किया गया है, तो आपको दोनों कंप्यूटर को Thunderbolt केबल की मदद से कनेक्ट करना चाहिए।
उस Intel आधारित Mac पर जिसका उपयोग आप टार्गेट डिस्क मोड में बाहरी डिस्क के रूप में करना चाहते हैं, इनमें से एक कार्य करें :
यदि कंप्यूटर बंद है, तो “T की” दबाए रखकर इसे स्टार्ट करें।
यदि कंप्यूटर चालू है, तो Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में सामान्यपर क्लिक करें (हो सकता है कि आपको नीचे स्क्रोल करना पड़े)। दाईं ओर स्टार्टअप डिस्क पर क्लिक करें, फिर टार्गेट डिस्क मोड में रीस्टार्ट करें पर क्लिक करें।
मेरे लिए स्टार्टअप डिस्क सेटिंग्ज़ खोलें
कंप्यूटर स्टार्ट होने पर डिस्क आइकॉन अन्य कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर दिखाई देता है।
दूसरे Mac पर Finder विंडो खोलें, फिर साइडबार में Mac पर डबल-क्लिक करें जिसे आप बाहरी डिस्क के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
फ़ाइलों को डिस्क पर और डिस्क से ड्रैग कर फ़ाइलें स्थानांतरित करें।
डिस्क को बाहर निकालने के लिए, साइडबार में Finder साइडबार में कंट्रोल-क्लिक करें, फिर बाहर निकालें [वॉल्यूम] चुनें।
Mac जिसे आपने डिस्क के रूप में उपयोग किया, उसे बंद करने के लिए पॉवर बटन को दबाएँ, फिर केबल डिस्कनेक्ट करें।