
दो Mac कंप्यूटर को कनेक्ट करने के लिए इथरनेट का उपयोग करें
आप फ़ाइलें शेयर करने या नेटवर्क गेम खेलने के लिए दो Mac कंप्यूटर कनेक्ट करने हेतु ईथरनेट केबल का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपके कंप्यूटर में ईथरनेट पोर्ट नहीं है, तो USB ईथरनेट अडैप्टर या Thunderbolt से गिगाबिट ईथरनेट अडैप्टर का उपयोग करें।
एक कंप्यूटर के ईथरनेट पोर्ट से दूसरे कंप्यूटर के ईथरनेट पोर्ट तक मानक ईथरनेट केबल कनेक्ट करें। आपको ईथरनेट क्रॉसओवर केबल का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है।
प्रत्येक Mac पर, Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्यपर क्लिक करें, दाईं ओर शेयरिंग पर क्लिक करें, फिर प्रत्येक कंप्यूटर के लिए कंप्यूटर नाम नोट करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
किसी एक Mac
पर Finder में, गो > कनेक्ट टू सर्वर चुनें, और फिर ब्राउज़ करें पर क्लिक करें।
विंडो में दूसरे कंप्यूटर पर डबल-क्लिक करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें, यदि आवश्यक हो।
यदि आप उस कंप्यूटर पर, जिससे आप कनेक्ट कर रहे हैं, ईथरनेट सेवा के लिए TCP/IP सेटिंग स्वयं कॉन्फ़िगर करते हैं, तो आपको सर्वर से कनेक्ट करें डायलॉग में उस कंप्यूटर का TCP/IP पता दर्ज करना होगा।
TCP/IP पता देखने या सेट करने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में नेटवर्क पर क्लिक करें, फिर सूची में से ईथरनेट चुनें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)