Mac पर मीडिया शेयरिंग सेटअप करें
अन्य डिवाइस को आपके नेटवर्क पर अपने Mac पर डाउनलोड किया गया संगीत, फ़िल्में और टीवी कार्यक्रम ब्राउज़ करने और चलाने कि अनुमति देने के लिए मीडिया शेयरिंग चालू करें।
आप अपनी मीडिया लाइब्रेरी का नाम बदल सकते हैं, होम शेयरिंग सेटअप कर सकते हैं और समान नेटवर्क पर अन्य यूज़र के साथ अपना मीडिया शेयर कर सकते हैं।
जब आप या तो होम शेयरिंग या मेहमानों के साथ मीडिया शेयर करने का विकल्प चुनते हैं, तो मीडिया शेयरिंग चालू हो जाता है। मीडिया शेयरिंग बंद करने के लिए बाईं ओर दी गई सेवा सूची में मीडिया शेयरिंग चेकबॉक्स अचयनित करें।
अपनी मीडिया लाइब्रेरी का नाम बदलें
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
मीडिया शेयरिंग के आगे पर क्लिक करें।
लाइब्रेरी नाम फ़ील्ड में लाइब्रेरी का वर्तमान नाम चुनें फिर नया नाम दर्ज करें।
पूर्ण पर क्लिक करें।
होम शेयरिंग चालू करें
होम शेयरिंग के साथ आप उन सभी डिवाइस पर अपनी मीडिया लाइब्रेरी ऐक्सेस कर सकते हैं जिन पर आपने समान Apple खाते से साइन इन किया है।
नोट : यदि आपने पहले से ही पाँच Mac कंप्यूटर को iTunes Store या Apple TV ऐप से ख़रीदे गए कॉन्टेंट चलाने के लिए अधिकृत किया है, तो आप अन्य Mac के लिए होम शेयरिंग चालू नहीं कर सकते हैं। Apple खाता ख़रीदारियों के लिए अपने कंप्यूटर को अधिकृत या अनधिकृत करें देखें।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
मीडिया शेयरिंग के आगे पर क्लिक करें।
होम शेयरिंग चेकबॉक्स चुनें।
अपना Apple खाता ईमेल पता या फ़ोन नंबर और अपना पासवर्ड दर्ज करें, फिर होम शेयरिंग चालू करें पर क्लिक करें।
निम्नलिखित में से कोई भी विकल्प चुनें :
डिवाइस चलाए जाने की गणना को अपडेट करते हैं : यदि आप आपकी मीडिया लाइब्रेरी में आइटम चलाने की संख्या (किसी आइटम को चलाए जाने की संख्या) अपडेट करना चाहते हैं, जब आपके होम शेयरिंग नेटवर्क पर अन्य कंप्यूटरों पर चलाए जाते हों या आपके iPhone, iPad या iPod touch पर।
Apple TV के साथ तस्वीरें शेयर करें : यदि आप अपनी तस्वीरें Apple TV पर देखना चाहते हैं, तो य चेकबॉक्स चुनें।
यदि आप “Apple TV के साथ तस्वीरें शेयर करें” विकल्प चुनते हैं, तो चुनें पर क्लिक करें फिर उन तस्वीरों को चुनें जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं :
तस्वीर लाइब्रेरी या फ़ोल्डर चुनें : “इससे तस्वीर शेयर करें” पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें फिर तस्वीर या उस फ़ोल्डर को चुनें जिसमें वे तस्वीर शामिल हैं जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं।
लाइब्रेरी या फ़ोल्डर की सभी तस्वीरें शेयर करें : “सभी तस्वीरें और ऐल्बम” या “सभी फ़ोल्डर” चुनें।
केवल कुछ तस्वीर ऐल्बम या फ़ोल्डर शेयर करें : “चयनित ऐल्बम” या “चयनित फ़ोल्डर” चुनें फिर नीचे दी गई सूची से उन आइटम को चुनें जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं। यदि आप चयनित ऐल्बम शेयर करते हैं, तो तस्वीर ऐल्बम चुनने के लिए ऐल्बम पर क्लिक करें या ख़ास लोगों की तस्वीरें चुनने के लिए लोग चुनें।
वीडियो शेयर करें : “वीडियो शामिल करें” चुनें।
तस्वीर शेयरिंग विकल्प चुन लेने पर “ठीक” पर क्लिक करें।
टर्न बंद होम शेयरिंग
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
मीडिया शेयरिंग के आगे पर क्लिक करें।
होम शेयरिंग चेकबॉक्स का अचयनित करें।
अपनी मीडिया लाइब्रेरी शेयर करें
आप समान नेटवर्क पर मौजूद अन्य कंप्यूटर के साथ अपनी मीडिया लाइब्रेरी शेयर कर सकते हैं। अन्य लोगों द्वारा आपकी मीडिया लाइब्रेरी ऐक्सेस करने के लिए आपके Mac को चालू करना होगा।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
मीडिया शेयरिंग के आगे पर क्लिक करें।
“मेहमानों के साथ मीडिया शेयर करें” चेकबॉक्स चुनें।
अगर आप अन्य लोगों के साथ अपना मीडिया शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो चेकबॉक्स अचयनित करें।
विकल्पों पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक कार्य करें :
आवश्यक पासवर्ड चुनें फिर अपनी मीडिया लाइब्रेरी को सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड दर्ज करें।
अपनी लाइब्रेरी के सभी कॉन्टेंट शेयर करने के लिए “सभी गीत, फ़िल्में और टीवी कार्यक्रम” चुनें।
केवल चुने गए आइटम शेयर करने के लिए “चयनित गीतमालाएँ” चुनें।