
Mac पर ट्रैकपैड सेटिंग्ज़ बदलें
अपने Mac पर, आपका ट्रैकपैड कैसे काम करता है यह बदलने के लिए ट्रैकपैड सेटिंग्ज़ का उपयोग करें। उदाहरण के लिए, ट्रैकपैड पर जब आप उंगली को तिरछा ले जाते हैं तो स्क्रीन पर पॉइंटर कितनी तेज़ी से चलें आप यह बदल सकते हैं और अपने ट्रैकपैड के साथ उपयोग होने वाले जेस्चर को आप कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
नोट : ट्रैकपैड सेटिंग्ज़ बदलने के लिए आपको इन-बिल्ट ट्रैकपैड के साथ Mac का इस्तेमाल करना चाहिए या आपके Mac से वायरलेस ट्रैकपैड जुड़ा होना चाहिए। आप जिस Mac या ट्रैकपैड का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके आधार पर आपको नीचे बताए विकल्पों में से कुछ ही दिखाई देंगे।
ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, Apple मेनू पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
मेरे लिए ट्रैकपैड सेटिंग्ज़ खोलें
पॉइंट और क्लिक
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
ट्रैकिंग गति | जब आप पॉइंटर को स्क्रीन पर सभी जगह ले जाते हैं, तो उसकी ट्रैकिंग गति सेट करें। माउस या ट्रैकपैड ट्रैकिंग, डबल-क्लिक और स्क्रोलिंग स्पीड बदलें देखें। | ||||||||||
क्लिक करें | सेट करें कि ऐक्शन लेने के लिए ट्रैकपैड को आपको कितनी मज़बूती से दबाना चाहिए। | ||||||||||
क्वाइट क्लिक | अगर आप नहीं चाहते कि क्लिक करते समय आपका ट्रैकपैड आवाज़ करे, तो यह विकल्प चालू करें। | ||||||||||
फ़ोर्स क्लिक और हैप्टिक प्रतिक्रिया | फ़ोर्स क्लिक और टेक्टाइल फ़ीडबैक (जैसे कुछ ऐप्स में ऑब्जेक्ट को अलाइन करते हुए) को सक्षम करने के लिए यह विकल्प चालू करें। | ||||||||||
“तलाशें” और डेटा डिटेक्टर | किसी शब्द को झटपट खोजने या कुछ विशेष डेटा के साथ तेज़ी-से काम करने के लिए जेस्चर का इस्तेमाल करने के लिए उसे चुनें। | ||||||||||
द्वितीयक क्लिक | सेकेंडरी क्लिक के लिए इस्तेमाल करने के लिए जेस्चर चुनें (इसे Mac पर कंट्रोल-क्लिक या Windows पर राइट-क्लिक भी कहा जाता है)। | ||||||||||
क्लिक करने के लिए टैप करें | क्लिक करने के लिए ट्रैकपैड पर एक उँगली से टैप करें। |
स्क्रोल और ज़ूम
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
नैचुरल स्क्रोलिंग | अपनी उँगलियों की दिशा में विंडो के कॉन्टेंट को मूव करने के लिए यह विकल्प चुनें। | ||||||||||
ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें | ज़ूम इन के लिए दो उँगलियाँ अंदर की तरफ़ पिंच करें या ज़ूम आउट करने के लिए दो उँगलियाँ बाहर की तरफ़ पिंच करें। | ||||||||||
स्मार्ट ज़ूम | ज़ूम इन या ज़ूम आउट करने के लिए दो उँगलियों से डबल-टैप करें। | ||||||||||
घुमाएँ | स्क्रीन पर आइटम घुमाने के लिए दो उँगलियों का उपयोग करें। |
अधिक जेस्चर
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
पृष्ठों के बीच स्वाइप करें | जेस्चर चुनें, ताकि किसी दस्तावेज़ में पृष्ठों के बीच आने-जाने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सके। | ||||||||||
फ़ुल स्क्रीन ऐप्लिकेशन के बीच स्वाइप करें | जेस्चर चुनें, ताकि किसी फ़ुल स्क्रीन में ऐप्स के बीच आने-जाने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सके। | ||||||||||
सूचना केंद्र | सूचना केंद्र दिखाने के लिए ट्रैकपैड के दाएँ किनारे से बाईं ओर स्वाइप करें। सूचना केंद्र का इस्तेमाल करें देखें। | ||||||||||
Mission Control | जेस्चर चुनें, ताकि Mission Control खोलने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सके। Mission Control में खुली विंडो और स्पेस देखें देखें। | ||||||||||
ऐप Exposé | जेस्चर चुनें, ताकि Exposé खोलने के लिए उसका इस्तेमाल किया जा सके। | ||||||||||
डेस्कटॉप दिखाएँ | अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप को दिखाने के लिए, अपने अँगूठे और तीन उँगलियों को फैलाएँ। |