Mac पर तिथि और समय सेटिंग्ज़ बदलें
अपने Mac पर तिथि और समय सेट करने या बदलने के लिए तिथि और समय सेटिंग्ज़ उपयोग करें। जब तिथि और समय सही हो, तब ईमेल, संदेश और फ़ाइल के समय स्टैंप सही होते हैं। तिथि और समय सेट करने का तरीक़ा जानें।
ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर तिथि और समय पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
मेरे लिए तिथि और समय सेटिंग्ज़ खोलें
तिथि और समय विकल्प
विकल्प | वर्णन | ||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
समय और तिथि ऑटोमैटिकली सेट करें | नेटवर्क समय सर्वर का उपयोग करते हुए अपने Mac पर तिथि और समय को ऑटोमैटिकली सेट करें। सेट करें पर क्लिक करें, फिर अपने नेटवर्क टाइम सर्वर का पता टाइप करें। यदि आपका Mac इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं है, तो यह तब कनेक्ट होता है जब आप यह विकल्प चुनते हैं। | ||||||||||
तिथि और समय | अपने Mac पर ऑटोमैटिकली सेट की गई तिथि और समय देखें। अपने Mac पर तिथि और समय मैनुअली सेट करने के लिए, “तिथि और समय ऑटोमैटिकली सेट करें” बंद करें, सेट करें पर क्लिक करें, तिथि और समय दर्ज करें, फिर सेट करें पर क्लिक करें। | ||||||||||
24 घंटे का समय | मेनू बार में दिखाए गए समय के लिए 24-घंटे के फ़ॉर्मैट का उपयोग करें। उदाहरण के लिए 3:00 PM के बजाय 15:00 दिखाएँ। | ||||||||||
अपने वर्तमान स्थान का उपयोग करके समय क्षेत्र ऑटोमैटिकली सेट करें | अपने वर्तमान स्थान के आधार पर अपने Mac पर समय क्षेत्र ऑटोमैटिकली सेट करें। नोट : अपना वर्तमान स्थान निर्धारित करने के लिए स्थान सेवाओं को चालू किया जाना चाहिए। गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्ज़ बदलें देखें। | ||||||||||
समय क्षेत्र | आपके Mac पर समय क्षेत्र ऑटोमैटिकली सेट हो जाता है। अपने Mac पर समय क्षेत्र मैनुअली सेट करने के लिए “आपका वर्तमान स्थान उपयोग करते हुए समय क्षेत्र ऑटोमैटिकली सेट करें” बंद करें, सेट करें पर क्लिक करें, टेक्स्ट फ़ील्ड में शहर का नाम दर्ज करें, सूची में से शहर चुनें, फिर ठीक पर क्लिक करें। | ||||||||||
नज़दीकी शहर | आपके वांछित समय क्षेत्र में एक प्रमुख शहर। शहर बदलने के लिए, “आपका वर्तमान स्थान उपयोग करते हुए समय क्षेत्र ऑटोमैटिकली सेट करें” बंद करें, “सेट करें” पर क्लिक करें, टेक्स्ट फ़ील्ड में शहर का नाम दर्ज करें, सूची में से शहर का पूरा नाम चुनें, फिर ठीक पर क्लिक करें। |
आप चुन सकते हैं कि मेनू बार में तिथि और समय कैसे दिखाई दें। कंट्रोल सेंटर सेटिंग्ज़ बदलें देखें।
अपने Mac पर अन्य भाषाओं में तिथियों और समयों को दिखाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ॉर्मैट चुनने हेतु तिथि, समय आदि के दिखने का तरीक़ा बदलें देखें।
नुस्ख़ा : सूचना केंद्र खोलने के लिए मेनू बार में तिथि और समय पर क्लिक करें। सूचना केंद्र का इस्तेमाल करें देखें।