अपने Mac का डिस्प्ले कैलिब्रेट करें
आपको अपने डिस्प्ले पर रंग किस तरह से दिखाई देते हैं यह कई कारकों से प्रभावित हो सकता है, जैसे आसपास का प्रकाश, डिस्प्ले की स्थिति और कोण और डिस्प्ले की आयु। इन कारकों के लिए, डिस्प्ले कैलिब्रेटर सहायक का उपयोग करके आप अपने डिस्प्ले को समायोजित कर सकते हैं।
नोट : यदि आपके पास Apple Pro Display XDR, Apple Studio Display, एक 14-इंच का MacBook Pro (2021 या उसके बाद का संस्करण) या एक 16-इंच का MacBook Pro (2021 या उसके बाद का संस्करण) है, तो डिस्प्ले सेटिंग्ज़ बदलें Pro Display Calibrator का उपयोग करके कैलिब्रेशन को कस्टमाइज़ करें देखें।
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में डिस्प्ले पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
“रंग प्रोफ़ाइल” के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कस्टमाइज़ करें चुनें।
आपके डिस्प्ले के लिए रंग प्रोफ़ाइल और अन्य रंग प्रोफ़ाइल के लिए एक सूची दिखाई देती है।
डिस्प्ले कैलिब्रेटर सहायक खोलने के लिए पर क्लिक करें।
डिस्प्ले कैलिब्रेटर सहायक से आप अपना डिस्प्ले समायोजित करते हैं फिर कैलिब्रेट की गई रंग प्रोफ़ाइल बनाते हैं। कैलिब्रेशन प्रक्रिया में समायोजनों की संख्या डिस्प्ले के प्रकार के आधार पर निर्भर करती है।
जब डिस्प्ले प्रोफ़ाइल तैयार हो जाती है, तो यह ऑटोमैटिकली आपके डिस्प्ले का रंग प्रोफ़ाइल बन जाता है।
घर या ऑफ़िस के विशेष वातावरण में Mac के लिए डिस्प्ले को कैलिब्रेट करना आमतौर पर आवश्यक नहीं होता है।
कुछ डिस्प्ले में अतिरिक्त अंतर्निहित रंग सटीकता और कैलीब्रेशन की विशेषताएँ होती हैं। उस दस्तावेज़ को देखें जो आपके डिस्प्ले के साथ आता हो।