
यदि आपकी Mac स्क्रीन काली हो जाती है
यदि आपकी स्क्रीन काली हो जाती है, तो आपका Mac या डिस्प्ले स्लीप के लिए चला गया हो सकता है। यदि आपके पास Mac लैपटॉप है, तो हो सकता है इसकी पावर समाप्त हो गई हो।
आपका कंप्यूटर या डिस्प्ले स्लीप में हो सकता है।
यदि आपकी स्क्रीन काली हो जाती है, और फिर जब आप कोई की दबाते हैं या माउस या ट्रैकपैड बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपका Mac या डिस्प्ले स्लीप में गया हो सकता है। ऊर्जा सहेजने के लिए, आपका Mac और डिस्प्ले ऑटोमैटिकली स्लीप में जाता है जब वे उपयोग में नहीं होता हैं।
आप अपने Mac और डिस्प्ले को अलग-अलग समय पर स्लीप के लिए सेट कर सकते हैं। क्योंकि डिस्प्ले Mac के बाकी हिस्सों से ज्यादा तेज़ी से जागृत हो जाता है, तो आपको इसे Mac से पहले स्लीप पर जाने के लिए सेट करना चाहिए। अपने Mac के लिए स्लीप और सक्रिय मोड की सेटिंग्ज़ सेट करें देखें।
हो सकता है आपके Mac लैपटॉप की पावर समाप्त हो गई हो
यदि आपके Mac लैपटॉप की स्क्रीन काली हो जाती है, लेकिन यह स्लीप मोड में नहीं है, तो हो सकता है इसकी पावर समाप्त हो गई हो।
पॅावर अडॉप्टर को कंप्यूटर में प्लग करें और पॅावर आउटलेट में प्लग करें।
पॅावर अडॉप्टर को छोड़कर, आपके कंप्यूटर से कनेक्टेड किसी भी डिवाइस को अनप्लग करें।
जब आप कंप्यूटर को पुनरारंभ करने के लिए पावर बटन दबाते हैं, तो कमांड और कंट्रोल कुंजियां दबा कर रखें।
किसी भी बाहरी डिवाइस में प्लग करने और अपने काम को फिर से शुरू करने से पहले बैटरी को कम से कम 10 प्रतिशत तक चार्ज होने दें।
मेनू बार में बैटरी आइकॉन दिखाता है कि बैटरी चार्ज हो रही है। जब चार्जिंग पूरी हो जाती है, तो आइकॉन दिखाता है कि बैटरी पूर्ण
है।