
Mac पर स्क्रीन टाइम क्या है?
स्क्रीन टाइम से आपको जानकारी मिलती है कि आप ऐप्स और वेबसाइटों पर कैसे समय बिताते हैं। इससे आपको ऐसे टूल्स भी मिलते हैं जिनका उपयोग आप किसी एक्टिविटी पर लगने वाला समय नियंत्रित करने के लिए कर सकते हैं। स्क्रीन टाइम से माता-पिता और अभिभावकों को बच्चों के लिए समान दृश्यता और नियंत्रण मिलता है। हर बच्चे के लिए, आप अलग-अलग, उम्र के हिसाब से सही सीमाएँ और प्रतिबंध सहित अभिभावकीय नियंत्रण सेटअप कर सकते हैं और पासकोड का उपयोग कर सकते हैं, ताकि वे सेटिंग्ज़ में बदलाव न कर सकें।
फ़ैमिली शेयरिंग से बच्चे भी आसानी से Screen Time को सेटअप कर सकते हैं। माता-पिता किसी भी डिवाइस—Mac, iPhone या iPad—का उपयोग अपने सभी डिवाइस पर बच्चे के लिए स्क्रीन टाइम सेटअप करने के लिए कर सकते हैं।
स्क्रीन टाइम सेटिंग्ज़ समान Apple खाते के साथ साइन इन किए गए सभी डिवाइस पर लागू होती है और रिपोर्ट में संयुक्त उपयोग जानकारी शामिल होती है।

स्क्रीन टाइम सेटिंग्ज़ को प्रबंधित करने का तरीक़ा जानने के लिए, स्क्रीन टाइम सेटिंग्ज़ बदलें देखें।