
Apple दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर के लिए ऐप की जाँच नहीं कर सकता है
ऐसा ऐप जिसकी दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर के लिए जाँच नहीं की जा सकती है, वह आपके Mac को नुकसान पहुँचा सकता है या आपकी गोपनीयता को ख़तरे में डाल सकता है। यदि आप निश्चित हैं कि आप जिस ऐप का उपयोग करना चाहते हैं, वह विश्वसनीय सोर्स से आया है तो आप इसे खोलने के लिए अपनी Mac सिक्योरिटी सेटिंग्ज़ को ओवरराइड कर सकते हैं।
अपने Mac के Finder में,
उस ऐप की पहचान करें जिसे आप खोलना चाहते हैं।
ऐप का पता लगाने के लिए Launchpad का उपयोग न करें।
ऐप आइकॉन पर कंट्रोल-क्लिक करें, फिर शॉर्टकट मेनू से "खोलें" चुनें।
"खोलें" पर क्लिक करें।
ऐप को आपकी सुरक्षा सेटिंग्ज़ में एक्सेप्शन के रूप में सहेजा जाता है और आप डबल-क्लिक करके इसे कभी भी खोल सकते हैं, जैसे आप किसी भी पंजीकृत ऐप को खोलते हैं।
नोट : आप गोपनीयता और सुरक्षा सेटिंग्ज़ के सामान्य पेन में फिर भी खोलें बटन पर क्लिक करके ब्लॉक किए गए ऐप के लिए अपवाद भी लागू कर सकते हैं। आपके द्वारा ऐप को खोलने का प्रयास करने के बाद यह बटन लगभग एक घंटे के लिए उपलब्ध रहता है।
अपने Mac पर ये सेटिंग्ज़ बदलने के लिए, Apple मेनू पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
आप इसके बारे में अधिक जान सकते हैं कि कैसे और क्यों अपने Mac को सुरक्षित रखा जाता है। Apple सहायता आलेख अपने Mac पर ऐप्स सुरक्षित रूप से खोलें देखें।