अपने Mac और Bluetooth डिवाइस के बीच फ़ाइलें शेयर करें
यदि आपका Mac फ़ोन जैसे किसी Bluetooth® सक्षम डिवाइस के साथ कनेक्टेड है और आपके पास अनुमति है, तो आप डिवाइस पर सार्वजनिक फ़ोल्डर देखने, डिवाइस से फ़ाइलें रिट्रीव करने और डिवाइस को फ़ाइलें भेजने के लिए Bluetooth फ़ाइल एक्सचेंज का उपयोग कर सकते हैं।
आप Bluetooth डिवाइस को अपने Mac की फ़ाइलों (जो सार्वजनिक फ़ोल्डर या आपके द्वारा चुने गए अन्य फ़ोल्डर में हैं) को ब्राउज़ करने, फ़ाइलें रिट्रीव करने और फ़ाइलें भेजने की अनुमति भी दे सकते हैं। Bluetooth शेयरिंग सेटअप करें देखें।
नुस्ख़ा : अपने Mac और iOS या iPadOS डिवाइस के बीच फ़ाइलें तेज़ी से शेयर करने के लिए AirDrop, Handoff या iCloud Drive का उपयोग करें।
डिवाइस या कंप्यूटर से फ़ाइल ब्राउज़ करें या रिट्रीव करें
आप फ़ाइलों को ब्राउज़ करने या रिट्रीव करने के लिए Bluetooth फ़ाइल एक्सचेंज का उपयोग कर सकते हैं।
अपने Mac पर, Bluetooth फ़ाइल एक्सचेंज (ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर में यूटिलिटीज फ़ोल्डर में स्थित) खोलें।
यदि फ़ाइल ब्राउज़र दिखाई देता है, तो “रद्द करें” पर क्लिक करें।
फ़ाइल > डिवाइस ब्राउज़ करें चुनें, सूची में डिवाइस चुनें, फिर ब्राउज़ करें पर क्लिक करें।
यदि आप किसी अन्य Mac को ब्राउज़ कर रहे हैं, तो डिफ़ॉल्ट शेयर किया गया फ़ोल्डर, यूज़र फ़ोल्डर के अंदर स्थित सार्वजनिक फ़ोल्डर होता है।
तस्वीर पर डबल-क्लिक करके इसे रिट्रीव करें।
Bluetooth डिवाइस में फ़ाइल भेजें।
Bluetooth डिवाइस में फ़ाइल भेजेने के लिए Bluetooth फ़ाइल एक्सचेंज का उपयोग करें।
अपने Mac पर, Bluetooth फ़ाइल एक्सचेंज (ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर में यूटिलिटीज फ़ोल्डर में स्थित) खोलें।
फ़ाइल चुनें, फिर भेजें पर क्लिक करें।
यदि आपको फ़ाइल ब्राउज़र दिखाई नहीं देता है, तो फ़ाइल > “फ़ाइल भेजें” चुनें।
सूची में डिवाइस चुनें, फिर “भेजें” पर क्लिक करें।
फ़ाइलें शेयर करने के लिए आपका कंप्यूटर सेट है
अपने Mac पर, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, फिर शेयरिंग पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
Bluetooth शेयरिंग चालू करें।
पर क्लिक करें, अपने विकल्प चुनने के लिए पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर पूर्ण पर क्लिक करें।
यदि आप फ़़ाइलें ब्राउज़ या भेज नहीं पा रहे हैं तो
सुनिश्चित करें कि अन्य डिवाइस Bluetooth सक्षम है, चालू है और रेंज (अधिकतम 30 फ़ीट के अंदर) में है।
सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर अन्य डिवाइस से कनेक्ट है। Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में Bluetooth पर क्लिक करें, फिर सूची में डिवाइस का स्टेटस जाँचें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
यदि डिवाइस आपके Mac के साथ कनेक्ट है और फिर भी आप फ़ाइल नहीं भेज पा रहे हैं तो डिवाइस को डिस्कनेक्ट करके फिर से इससे कनेक्ट करें। डिवाइस को डिस्कनेक्ट करने के लिए, Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में Bluetooth पर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।) सूची में मौजूद डिवाइस पर पॉइंटर को होल्ड करें, फिर डिस्कनेक्ट करें पर क्लिक करें। डिवाइस से दोबारा कनेक्ट करने के लिए, कनेक्ट करें पर क्लिक करें।
सुनिश्चित करें कि आपके पास डिवाइस पर फ़ाइल भेजने की अनुमति है। आपको शायद पासवर्ड दर्ज करना पड़े। डिवाइस के स्वामी से पूछें।
सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर फ़ाइल्स शेयर करने के लिए सेट अप किया हुआ है (फ़ाइल्स शेयर करने के लिए अपना कंप्यूटर सेट अप करें देखें)।
सुनिश्चित करें कि दूसरे कंप्यूटर या डिवाइस पर शेयरकिए जा रहे फ़ोल्डर का आपको पता हो।