
अपने Mac के लिए स्लीप और सक्रिय मोड की सेटिंग्ज़ सेट करें
आप अपने Mac के लिए स्लीप और सक्रिय मोड की सेटिंग्ज़ सेट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप अपने Mac को निष्क्रियता की विशिष्ट अवधि के बाद स्लीप मोड में जाने के लिए या उसे नेटवर्क ऐक्सेस के लिए सक्रिय मोड में जाने के लिए सेट कर सकते हैं। यह ध्यान में रखें कि स्लीप मोड में देरी करने, रोकने या व्यवधान की अनुमति देने से ऊर्जा की खपत बढ़ सकती है।
नोट : आपके Mac के आधार पर कुछ विकल्प उपलब्ध नहीं होंगे।
निष्क्रियता के बाद अपने Mac को स्लीप मोड में जाने के लिए सेट करें
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में लॉक स्क्रीनचुनें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
इनमें से कोई एक कार्य करें :
“बैटरी निष्क्रिय होने पर डिस्प्ले बंद करें” के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
“पावर अडैप्टर निष्क्रिय होने पर डिस्प्ले बंद करें” के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
अपने Mac लैपटॉप के लिए स्लीप और सक्रिय मोड की सेटिंग्ज़ निर्दिष्ट करें
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में बैटरीपर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
विकल्पों पर क्लिक करें, फिर इनमें से कोई एक कार्य करें :
डिस्प्ले बंद होने पर ऑटोमैटिक स्लीप मोड बंद करें : “डिस्प्ले बंद होने पर पावर अडैप्टर पर ऑटोमैटिक स्लीप मोड रोकें” चालू करें।
हार्ड डिस्क को स्लीप में रखें : “जब भी संभव हो, हार्ड डिस्क को स्लीप करें” को चालू करें।
अपने सिस्टम को स्लीप मोड पर अपडेट करें : “Power Nap सक्षम करें” के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
अपने Mac को संक्षेप में वेक होने दें ताकि यूज़र शेयर सेवाओं तक पहुंच सकें (यदि लागू हो): “नेटवर्क ऐक्सेस के लिए सक्रिय करें” के आगे पॉप-अप मेनू पर क्लिक करें, फिर कोई विकल्प चुनें।
जब आपका Mac स्लीप मोड में हो, तो उसके संसाधनों को शेयर करें देखें।
Mac डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए स्लीप और सक्रिय मोड की सेटिंग्ज़ निर्दिष्ट करें।
अपने Mac पर Apple मेनू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, फिर साइडबार में ऊर्जापर क्लिक करें। (आपको नीचे स्क्रोल करना पड़ सकता है।)
इनमें से कोई एक कार्य करें :
डिस्प्ले बंद होने पर ऑटोमैटिक स्लीप मोड बंद करें : “डिस्प्ले बंद होने पर ऑटोमैटिक स्लीप मोड रोकें” चालू करें।
हार्ड डिस्क को स्लीप में रखें : “जब भी संभव हो, हार्ड डिस्क को स्लीप करें” को चालू करें।
अपने सिस्टम को स्लीप मोड पर अपडेट करें : “Power Nap सक्षम करें” को चालू करें।
अपने Mac को संक्षेप में वेक होने दें ताकि यूज़र शेयर सेवाओं तक पहुंच सकें (यदि लागू हो): “नेटवर्क ऐक्सेस के लिए सक्रिय करें” को चालू करें।
जब आपका Mac स्लीप मोड में हो, तो उसके संसाधनों को शेयर करें देखें।